newsroom@inext.co.in: वर्ल्ड हंगर-डे पर दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की भोजन व्यर्थ न करने की मुहिम को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी समर्थन मिला है। पीएम ने लेटर लिखकर इस मुहिम की खुले दिल से तारीफ करते हुए दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की इस पहल का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी ये अपील की है कि वे दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की इस मुहिम का हिस्सा बनकर भोजन व्यर्थ न करें। उन्होंने अपने लेटर में खासतौर पर उस पहल का जिक्र किया है, जिसके तहत दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने वर्ल्ड हंगर-डे (28 मई) को अपना फ्रंट पेज ब्लैंक छोड़ दिया था। इस पहल के तहत दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने अपने रीडर्स को ये संदेश देने की कोशिश की थी कि देश के 20 करोड़ से ज्यादा लोगों का पेट हर दिन पहले पेज की तरह खाली रहता है। इसमें रीडर्स से अपील की गई थी कि अगली बार खाना प्लेट में छोडऩे से पहले 'सोचिएगा जरूर...’। पीएम मोदी ने अपने लेटर में इस आखिरी पंच लाइन 'सोचिएगा जरूर...’ को भी बेहद प्रभावशाली करार दिया है।
यह भी पढ़ें:
वर्ल्ड हंगर डे पर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने फ्रंट पेज खाली छोड़कर चलाई अनोखी मुहिम, मिल रहा सबका साथ
क्या थी ये पहल?
-दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने वल्र्ड हंगर डे के मौके पर अपने सभी 12 सेंटर्स में एक्टिविटी आयोजित की थी।
-इसके तहत इन 12 शहरों में टॉप रेस्टोरेंट्स के साथ मिलकर लोगों को खाने की बर्बादी रोकने के लिए अवेयर किया गया।
-इन सभी रेस्टोरेंट्स में इनोवेटिव टेबल मैट्स रखी गई, जिस पर आने वाले ग्र्राहकों को खाना वेस्ट न करने का संदेश दिया गया।
-इन रेस्टोरेंट्स ने इस दिन हॉफ प्लेट मेन्यू भी ऑफर किया, इससे खाने की बर्बादी को रोकने में मदद मिली।
-इस इनीशिएटिव में 12 शहरों के 100 टॉप होटल्स और रेस्टोरेंट्स भी हिस्सा बने।
-लोगों ने न सिर्फ खाने की बर्बादी कम की, बल्कि बचा हुआ खाना भी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया।
-इससे पहले दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ने अपने न्यूजपेपर की तरह ही इन शहरों में जगह-जगह होर्डिंग्स को ब्लैंक करके लोगों को भूख की अहमियत समझाई थी।
-न्यूजपेपर और होर्डिंग्स के अलावा सोशल मीडिया पर भी इस कैंपेन को चलाया गया, जिसमें हजारों लोगों ने पार्टिसिपेट किया था।
National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk