कानपुर। अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को आयोजित 'हाउडी मोदी' मेगा शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया। ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में 50,000 से ज्यादा भारतवंशी अमेरिकी जुटे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन टेक्सास इंडिया फोरम द्वारा किया गया था। इस मौके पर एनआरजी स्टेडियम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उपस्थित हुए थे। मंच भले ही अमेरिका का था, लेकिन यहां मेजबानी भारत कर रहा था। पीएम मोदी ने खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया और उन्हें मंच तक ले गए। इस कार्यक्रम के दौरान कई खास पलों को कैमरे में कैद किया गया, हम आपको एनआरजी स्टेडियम का जबरदस्त नजारा दिखाने जा रहे हैं।
झंडा लहराते लोग
ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में रविवार को आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भारी संख्या में भारतवंशी अमेरिकी जुटे थे। कई लोग स्टेडियम में उत्साह के साथ भारत का झंडा लहराते हुए नजर आए।
दोनों नेताओं ने लोगों का किया अभिवादन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हॉस्टन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं।
ट्रंप ने पीएम मोदी से मिलाया हाथ
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एनआरजी स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया। बता दें कि भारत के विकास की दिशा में मोदी के योगदान को जमकर सराहा। स्वागत संबोधन और ट्रंप के विचार रखने के बाद दोबारा मंच संभालने पहुंचे मोदी पूरे उत्साह से लबरेज दिख रहे थे।
हरे कृष्णा आंदोलन के सदस्यों ने स्टेडियम के बाहर लगाया बोर्ड
अमेरिका में हरे कृष्णा आंदोलन के सदस्यों ने हॉस्टन में एनआरजी स्टेडियम के बाहर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले एक साइन बोर्ड लगाया। तस्वीर में देख सकते हैं कि बोर्ड पर 'हरे रामा, हरे कृष्णा' लिखा हुआ है।
स्टेडियम में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़
'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में मंच पर पहुंचते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। इस दौरान स्टेडियम में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़।
महात्मा गांधी की तरह तैयार होकर स्टेडियम में पहुंचा एक व्यक्ति
ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में रविवार को आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में एक व्यक्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह कपड़ा पहकर पहुंच गया। तस्वीर में देख सकते हैं कि वह अपने हाथ में बापू की तरह हाथ में एक लाठी भी लिया है।
लोगों ने ली सेल्फी
ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में रविवार को आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में लोगों ने जमकर सेल्फी ली। तस्वीर में उसका एक नजारा देख सकते हैं।
मोदी के नाम का एक बोर्ड लेकर पहुंचे लोग
'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचने के बाद लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया। इस कार्यक्रम में कई लोग मोदी के नाम का एक बोर्ड लेकर पहुंचे थे।
International News inextlive from World News Desk