2017 की दिवाली गुरेज में
पीएम मोदी ने आज जवानों के साथ दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ मिलकर उनके साथ बातचीत भी की। नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम पूरी तरह से गोपनीय रखा गया।
मोदी ने भारतीय जवानों की हौसलाअफजाई भी खूब की। इस पूरे कार्यक्रम के निपटने के बाद पीएम गुरेज से वापस श्रीनगर लौटें और फिर वहां से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
2016 में गए थे किन्नौर
साल 2016 में पीएम मोदी का दिवाली सेलीब्रेशन आईटीबीपी जवानों के साथ रहा। उन्होंने हिमाचल के किन्नौर में दिवाली मनाई थी। मोदी ने आईटीबीपी, सेना और डोगरा स्काउट के साथ दिवाली का जश्न मनाया था।
2015 में गए थे डोगराई वॉर मेमोरियल
2015 की दिवाली भी मोदी की जवानों के साथ बीती। प्रधानमंत्री ने पंजाब में अमृतसर के डोगराई वॉर मेमोरियल में दिवाली मनाई। यहां पर मौजूद जवानों के साथ उन्होंने पूरे जोश के साथ इस पर्व को मनाया।
2014 में गए थे सियाचिन
बतौर प्रधानमंत्री ये नरेंद्र मोदी की पहली दिवाली थी। पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के सियाचिन में दिवाली मनाने का फैसला लिया। वह 20 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद दुनिया के सबसे ऊंचे रणभूमि पहुंच गए। यहां का तापमान माइनस पचास डिग्री रहता है। इसके बावजूद मोदी ने जवानों में जोश व उत्साह की कमी नहीं देखी।
National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk