PM Modi Speech Live on Coronavirus: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते खतरे और भारत में बढ़ रहे इसके प्रभाव से हर कोई परेशान है। ऐसे में भारत और उसकी जनता कोरोना का मुकाबला कैसे करे, इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 8 बजे से देश को संबोधित कर रहे हैं। - पीएम मोदी ने कहा कि साथियों, आपसे मैंने जब भी, जो भी मांगा है, मुझे कभी देशवासियों ने निराश नहीं किया है। ये आपके आशीर्वाद की ताकत है कि हमारे प्रयास सफल होते हैं। पीएम मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन के अंत में लोगों से फिर से अपील करते हुए कहा कि उन्हें 22 मार्च रविवार को होने वाले जनता कर्फ्यू का पालन करना है।
- पीएम मोदी बोले, अभी तक विज्ञान, कोरोना महामारी से बचने के लिए, कोई निश्चित उपाय नहीं सुझा सका है और न ही इसकी कोई वैक्सीन बन पाई है।
- पीएम मोदी ने कहा तमाम देशों में शुरुआती कुछ दिनों के बाद अचानक बीमारी का जैसे विस्फोट हुआ है। इन देशों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। भारत सरकार इस स्थिति पर, कोरोना के फैलाव के इस ट्रैक रिकॉर्ड पर पूरी तरह नजर रखे हुए है।
- पीएम मोदी ने लोगों से अपील की, कोरोना से बचने और इसे फैलने से रोकने के लिए लोग भीड़ भाड़, बाजार और समारोह में जाने से बचें। हो सके तो घर पर रहकर ही ऑफिस जॉब करें।
- 22 मार्च रविवार को देश के सभी नागरिक 'जनता कर्फ्यू' का पालन करें। आम लोग घरों से बाहर न निकलें।
- रविवार को जनता-कर्फ्यू के दिन शाम को 5 बजे 5 मिनट तक देश का हर नागरिक उन लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करे, जो कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सैनिक की तरह हर वक्त काम में जुटे हैं।
इस रविवार,
— PMO India (@PMOIndia) March 19, 2020
यानि
22 मार्च को,
सुबह 7 बजे से रात
9 बजे तक, सभी देशवासियों को,
जनता-कर्फ्यू का पालन करना है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
Coronavirus के खिलाफ जंग को लेकर की थी समीक्षा बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत में Coronavirus से लोगों को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। इस समीक्षा बैठक के बाद आधिकारिक बयान में कहा गया कि कोरोना वायरस को हराने के लिए भारत की तैयारियां और अधिक मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। इसमें टेस्टिंग फैसिलिटीज को और अधिक बढ़ाना भी शामिल है। पीएम मोदी ने महामारी से लड़ने के लिए आम लोगों, स्थानीय समुदायों और संगठनों के सक्रिय सहयोग पर जोर दिया।
पूरे देश के स्थानीय प्रशासन से भी मेरा आग्रह है कि
22 मार्च को
5 बजे,
सायरन की आवाज से इसकी सूचना लोगों तक पहुंचाएं।
सेवा परमो धर्म के हमारे संस्कारों को मानने वाले ऐसे देशवासियों के लिए हमें पूरी श्रद्धा के साथ अपने भाव व्यक्त करने होंगे: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
— PMO India (@PMOIndia) March 19, 2020
पीएम- संकट के इस समय में मेरा देश के व्यापारी जगत, उच्च आय वर्ग से भी आग्रह है कि अगर संभव है तो आप जिन-जिन लोगों से सेवाएं लेते हैं, उनके आर्थिक हितों का ध्यान रखें
पीएम - मैं देशवासियों को इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि देश में दूध, खाने-पीने का सामान, दवाइयां, जीवन के लिए ज़रूरी ऐसी आवश्यक चीज़ों की कमी ना हो इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं।
कुछ दिन में नवरात्रि का पर्व आ रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) March 19, 2020
ये शक्ति उपासना का पर्व है।
भारत पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़े, यही शुभकामना है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
National News inextlive from India News Desk