'लूथर' मूवी के एक्टर इदरिस एल्बा ने रिवील किया है कि स्क्रीन पर नेल्सन मंडेला का कैरेक्टर प्ले करना एक बहुत बड़ा चैलेंज था. 41 साल के इदरिस अपनी अपकमिंग मूवी 'मंडेला: लॉन्ग वॉक टु फ्रीडम' में साउथ अफ्रीका के फॉर्मर प्रसीडेंट, नेल्सन मंडेला का रोल प्लेकर रहे हैं. इस मूवी में उनके बचपन के दिनों से लेकर रेसिज्म के खिलाफ उनकी लड़ाई को भी दिखाया जाएगा.
अपनी इस मूवी को लेकर इदरिस का कहना है, ‘यह मेरे लिए एक बहुत, बहुत बड़ा चैलेंज था. मैं उनके जैसा दिखता भी नहीं हूं फिर कैसे मैं लोगों को कन्विंस कर पाऊंगा?’ इस मूवी के शुरुआती सीन्स में दिखाया गया है कि मंडेला वुमंस में काफी इंटरेस्ट रखते थे और अपनी वाइफ एव्लिन की तरफ काफी वॉइलेंट भी हुआ करते थे. इदरिस के मुताबिक, ‘जरूरत थी कि हम अच्छे और बुरे, दोनों साइड्स को स्क्रीन पर दिखाएं. मैं किसी भी तरह से मिस्टर मंडेला की इमेज खराब नहीं करना चाहता पर मैं उन्हें ऐसा भी नहीं दिखाना चाहता था जो शायद सच ना होता. मेरे सामने चैलेंजेस कई थे. शूटिंग से तीन महीने पहले मैं साउथ अफ्रीका को समझने के लिए वहां गया था. उनकी लाइफ बहुत टफ रही है, हमें पता था कि इस पर मूवी बनाना आसान नहीं होगा.’
-एजेंसी
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk