वैंग को 6-3, 6-1 से हराया
दुनिया के 216वें नंबर के खिलाड़ी युकी भांबरी ने 75000 डॉलर इनामी एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में जगह बनाकर बेहतर प्रदर्शन किया. वह अब इस एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के एकल क्वार्टर में पहुंचे हैं. युकी भांबरी का सामना इस इंडोर प्रतियोगिता के दूसरे पुरुष सिंगल्स मुकाबले में आठवें वरीय स्थानीय खिलाड़ी जिम्मी वैंग से सामना हो रहा था. इस दौरान युकी भांबरी ने जिम्मी वैंग को 6-3, 6-1 से हराया. हालांकि युकी भांबरी को जिम्मी को हराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिम्मी को हराने में युकी को कुल 64 मिनट लगे. उन्होंने पहले सेट में तीनों ब्रेक प्वाइंट बचाए. युकी ने प्रत्येक सेट में दो-दो बार अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ने में सफल रहे.
सोएदा से सामना हो चुका
युकी का अब अगले दौर में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसमें अब युकी का सामना जापान के तीसरे वरीय खिलाड़ी गो सोएदा से होगा. जापानी खिलाड़ी खिलाड़ी गो सोएदा दुनिया के 87वें नंबर के खिलाड़ी हैं. बताते चलें युकी भांबरी का बीते साल योकोहोमा में सोएदा से सामना हो चुका है. इस दौरान गो सोएदा ने युकी भांबरी को हाराने में सफल हो गए है. वहीं अब गो सोएदा भी युकी से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो रहे हैं.Hindi News from Sports News Desk