स्पेन के मलागा शहर से इंग्लैंड के ब्रिस्टल तक का हवाई सफर कर रहे एक पेसेंजर ने अचानक जब अपनी विंडो से बाहर देखा तो उसके होश उड़ गए। जिस समय यात्री ने ये नजारा देखा, उस समय प्लेन करीब 4650 फीट की हाइट पर समंदर के ऊपर उड़ रहा था। हवा में बादलों के बीच तैरते खंबे को तैरते देख यात्री ने उसकी फोटो खींच ली। इसके बाद तुरंत उसने यह तस्वीर Reddit पर डालकर लोगों से जानने की कोशिश की, इस अजूबे खंबे की सच्चाई। सोशल मीडिया पर फोटो को देखते ही देश दुनिया के तमाम ज्ञानी लोग उस खंबे को लेकर अपनी अपनी राय देने के लिए कूद पड़े।
इतनी ज्यादा ऊँचाई पर बादलों के बीच इस खंबे को लेकर किसी ने कहा कि ये प्लेन के परो से निकली पानी की धार होगी। तो कोई बोला कि समंदर में बने आयल टर्मिनल से निकली वार्निंग सिग्नल लाइट होगी। कोई बोला कि हो सकता है कि आपकी सीट की विंडो ग्लास में कोई निशान या स्क्रेच लगा होगा, या फिर प्लेन के नीचे से गुजर रहे किसी शिप का पिलर होगा। इसके जवाब में जब यात्री ने कहा कि नहीं भाई 5000 फीट की ऊँचाई पर वो पिलर एक लोहे के खंबे सा दिख रहा था। इसके जवाब में लोग बोले कि वो खंबा जरूर मेंडिप ट्रांसमिशन स्टेशन का टॉवर होगा। वैसे ऐसा होने के लिए प्लेन की करीब 900 फीट से कम होनी चाहिए, लेकिन वो तो 4 हजार फीट से ज्यादा ऊँचाई पर था। ये सारे लोग अपना पूरा दिमाग लगाने के बाद भी इस हवा हवाई खंबे का राज खोज नहीं पा रहे थे।
खंबे को लेकर तमाम लोगों ने अपना दिमाग पूरी तरह खंरोच डाला था लेकिन उन्हें इस पोल की सच्चाई समझ में नहीं आई। फिर भी कुछ लोगों ने तो पैसेंजर को ही बुद्धू साबित करते हुए कह डाला कि भाई तुम शायद प्लेन की विंडो से नीचे देख रहे होगे तो कोई भी टावर देख लिया होगा। एक ने तो फाइनली डिसाइड करके यह बताया कि आपका प्लेन पक्के तौर पर 4 हजार फीट से नीचे था और अगर आपने मलगा से ब्रिस्टल की यात्रा के दौरान अगर तुमने अपने दाहिनी ओर ऐसा टावर देखा है तो वो सच में साउथ इंग्लैंड का डिजिटल टेलीविजन एण्ड रेडियो टावर रहा होगा। तो क्या सच में यही टावर इस दिमागी लफड़े की वजह था। ये सच भले ही हो लेकिन हम क्या कोई भी यह बात पक्के तौर पर नहीं कह सकता।
यह भी पढ़ें: कुत्ते की जान बचाने के लिए आदमी ने कंगारू के साथ की अनोखी मुक्केबाजी! देखें नजारा
Weird News inextlive from Odd News Desk