जर्मनी के एक प्रोफेशनल पोकर प्लेयर पाइस हाइंज ने थक हारकर तय कर लिया था कि अब वो इस खेल को नहीं खेलेगा. हाइंज ने डिसीजन लिया था कि वो आगे पढ़ेगा. ठीक इसी समय उसकी किस्मत चमकी और उसने वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में दांव पे लगी 8.72 मिलियन डॉलर की रकम अपनी जेब में कर ली. हाइंज ने फाइनल में चेक रिपब्लिक के मार्टिन स्तास्को को हराया.
पिछले छह महीनों से हाइंज को पोकर के हर गेम में लगभग निराशा ही हाथ लग रही थी. ऐसा माना जा रहा था कि वे जल्द ही पोकर को अलविदा कह देंगे. उनका भाग्य खुला वो भी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में और उन्हें दिला गया जैकपॉट. वर्ल्ड सीरीज पोकर की सबसे बड़ी श्रंखला है. इस जीत के साथ ही हाइंज ने फिलहाल पोकर को अलविदा कहने का मन भी बदल दिया है. अब वह इसे अगले कुछ समय तक और खेलना चाहते हैं.वहीं पोकर को एक अच्छा खिलाड़ी मिला रहेगा.
टेक्सास में होने वाली वर्ल्ड सीरीज के दौरान सभी खिलाडि़यों के पास दो कार्ड अपने और पांच कम्युनिटी के होते हैं. हाइंज के पास एक एस और एक राजा था. वहीं उनके विरोधी के पास एक सात नंबर और एक 10 नंबर का कार्ड था.
हाइंज ने वाशिंगटन पोस्ट को कहा कि फिलहाल मैंने सोचा नहीं है कि मैं इतने पैसे का क्या करुंगा. शायद मेरा परिवार कुछ शानदार गिफ्ट पाने वाला है. हाइंज ने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल है. मैं पिछले कुछ समय से परेशान चल रहा था. मैंने पोकर को छोड़ने की तैयारी भी कर ली थी. मुझे तो अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि मैं 8.72 मिलियन डॉलर जीत चुका है.
पहली बार वर्ल्ड सीरीज का फाइनल टीवी पर लाइव दिखाया गया था. फाइनल विजेता ने अपने भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में भी कुछ बताने से इंकार कर दिया.
International News inextlive from World News Desk