इस वर्ष 14 सितंबर तक श्राद्ध पक्ष रहेगा, जिस तिथि में आपके पितरों का परलोक गमन यादा संस्कार हुआ है। 15 दिनों के साथ पर्व में कहीं ना कहीं आप अपने पितरों के नजदीक होंगे और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे होंगे। हालांकि यहां जानें श्राद्ध के बाद किन चीजों का दान करने से क्या लाभ मिलेगा...
किस दान से क्या लाभ
घी
पितरों को दान करने से आपके द्वारा की गई गलतियों को क्षमा कर देते हैं।
धान्य
धान्य का दान किया जाता है तो पितरों को आराम मिलता है।
वस्त्र
पितृपक्ष के दौरान वस्त्र दान किया जाता है तो दाह संस्कार की गलतियां माफ हो जाती है।
चंदन
सफेद चंदन के दान से पितृ पूजन से आकर्षित होते हैं और शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते हैं।
नमक
मुंडन संस्कार के समय हुई गलतियां क्षमा हो जाती हैं।
Pitru Paksha 2019: पितृ पक्ष में बरतें ये सावधानियां, वर्ना श्राद्ध रह जाएगा अधूरा
तिल
परिवार के बच्चों के संस्कार का आशीर्वाद पितरों के द्वारा मिलता है।
-पंडित दीपक पांडेय
Pitru Paksha 2019: किस दिन कैसे करें श्राद्ध