तिरुवंतपुरम (आईएएनएस )। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भी केरल की मदद के लिए आगे आया है। संयुक्त अरब अमीरात के शासक ने आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सूचित किया है कि यूएई केरल के लिए 100 मिलियन डॉलर (698 करोड़ रुपये) देगा। इससे हजारों केरलवासियों का घर बस सकेगा क्योंकि तबाही के बाद अब एक नया केरल बनाया जाना है।साथ ही उन्होंने बताया कि आज की कैबिनेट मीटिंग में केरल के पुर्ननिर्माण पर चर्चा हुई है। इसके लिए बड़ी मात्रा में धन की जरूरत है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार से मिल रही आर्थिक मदद के अलावा दूसरे विभिन्न स्रोतों से मदद मिल रही है। मदद के लिए दूसरे मुल्कों से लोग हाथ आगे बढ़ा रहे हैं।
केंद्र सरकार राज्य की हरसंभव मदद कर रही
बता दें कि 29 मई को मानसून बारिश शुरू होने के बाद यहां अब तक करीब 370 लोगों की जान जा चुकी है।वहीं 10.78 लाख से ज्यादा विस्थापित लोगों को 3,200 राहत शिविरों में शरण दी गई है। केरल में शुरुआती आकलन के अनुसार अभी तक करीब 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार राज्य की हरसंभव मदद कर रही है। केरल को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 210 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा करीब 160 करोड़ रुपये का वादा किया गया है। वहीं इसके साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि केरल विधानसभा का एक विशेष सत्र 30 अगस्त को बुलाया गया है। इसमें इस सदी की सबसे बुरी बाढ़ के कारण हुई तबाही पर चर्चा की जाएगी।
केरल की बाढ़ गंभीर आपदा घोषित-मदद के लिए बढ़े हाथ, 10 प्वांइट्स में जानें वहां के सारे हालातगुल्लक में बचाकर रखे रुपये केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए दान करने वाली बच्ची को मिली साइकिल
National News inextlive from India News Desk