बच्चा काफी चर्चा में
जी हां हाल ही में 1 मार्च को चीन के बेंगबू में एक सुअर ने 20 बच्चों को जन्म दिया। इस दौरान लगभब सुअर के 19 बच्चे सामान्य थे, लेकिन एक बेबी बिल्कुल अलग था। उसके बाल बिल्कुल नहीं थे। इसके अलावा उसके एक आंख और माथे पर एक सूंढ भी थी। यह देख सुअर के मालिक मिस्टर लिन शॉक्ड हो गए थे क्योंकि वह सुअर नहीं बल्कि हाथी का बच्चा लग रहा था। जिसके बाद वह बच्चा काफी चर्चा में आ गया।
यह भी पढ़ें- यह लड़का बनने वाला है दुनिया का पहला एलियन! जिसका नहीं होगा कोई जेंडर
टेस्टिंग के लिए भेजा
सुअर से पैदा हुआ इस एक आंख वाले बच्चे के माथे पर एक सूंढ भी निकली थी। हालांकि उसकी जन्म से करीब 2 घंटे बाद मौत हो गई। वहीं इस हाथी के पैदा होने के मामले में बेंगबू के चिड़ियाघर के प्रेसीडेंट जिओ बेयॉंन्ग का कहना है कि यह जींस की प्राब्लम से या किसी और वजह से यह तो जांच के बाद पता चलेगा। ऐसे में हाथी के आकार वाला वह सुअर का बच्चा टेस्टिंग के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है।
दो हफ्ते भालू के पेट में रहा! अब 10 टन के पत्थर को चीरकर उसमें घुस गया, ऐसा ही है ये आदमी!
कोई पहला मामला नहीं
ऐसे में अब उसके रिपोर्ट आने का इंतजार है। वहीं बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले कंबोडिया में एक ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। यहां भी बीते साल एक सुअर ने हाथी के जैसे बच्चे को जन्म दिया था। सुअर के बच्चे के हाथी की तरह सूंड और कान थ्ो। हालांकि यह बच्चा जन्म के बाद अपनी आंख नहीं खोल पा रहा था। यह काफी दुबला-पतला और लंगड़ा था।
तस्मानिया में आसमान से गिरा आग का गोला, दुनिया बोली आ रहे हैं एलियन!Weird News inextlive from Odd News Desk