पूरी ट्रेनिंग दी जाती
पेरिस स्िथत डिज्नीलैंड में दुनिया भर से पर्यटक घूमने आते हैं। हर उम्र के लोग यहां पर अपना मनोरंजन करते हैं। ऐसे में डिज्नीलैंड को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि जर्मन जॉर्ज का कहना है कि हाल ही में यहां पर हाल ही में कुछ पॉकेटमार बच्चे पकड़े गए। हाल ही में एक रोमनाई कपल समेत कई लोगों की जेब कट गई। जिसकी शिकायत भी दर्ज हुई। जिसके बाद इस पूरे रहस्य का पर्दाफाश हुआ। यहां पर कम उम्र से लेकर कुछ खास युवा इस धंधे में संलिप्त है। जिनसे हाल ही में तैयार रिपोर्ट के मुताबिक डिज्नीलैंड में ये पॉकेटमार हर दिन करीब 582500 रुपये कमा लेते हैं। आज इसमें इन बच्चों के आलवा काफी बड़ा अपराधिक नेटवर्क फैला है।
पुलिस ने अरेस्ट किया
ये पॉकेटमार वाला बिजनेस यहां पर काफी सक्रियता से चलाया जा रहा है। छोटे छोटे बच्चे एक ग्रुप में यहां पर मस्ती करने के लिए खड़े रहते है। ये सभी ट्रेंड पॉकेटमार होते हैं। इस दौरान वे पर्यटक पर पूरी निगरानी रखते हैं। ऐसे में धीरे से अपने बिजनेस के मुताबिक पर्यटक की घड़ी, कैश, मोबाइल आदि पार कर देते हैं। इन नन्हें पॉकेटमारों के चेहरे पर काफी मासूमियत होती है। इसके अलावा कुछ ऐसे में युवा पॉकेटमार भी राते के समय में पर्यटकों को अपना शिकार बनाते हैं। उनका कहना है कि अब तक कई पॉकेटमार गिरफतार भी किए जा चुके हैं। इसके पुलिस पार्क में मौजूद हर व्यक्ित पर नजर रख रही है।
inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk