मगरमच्छ देख रहा

हाल ही में रूस की फेमस महिला फोटोग्राफर जूलिआ संडूकोवा ने मेडागास्कर के एक नेशनल पार्क में कुछ फोटो खींची। इन तस्वीरों में काफी घने व खूबसूरत पेड़ पौधे साफ दिख रहे थे। ऐसे में जूलिआ संडूकोवा ने जब इत्मिनान से अपनी तस्वीरें देखी तो शॉक्ड हो गईं। जहां पर वह तस्वीरें क्लिक कर रही थीं वहीं पर एक मगरमच्छ बैठा था।

कुछ ऐसे इस महिला फोटोग्राफर ने कैमरे में कैद किया अपनी मौत को...

नुकसान नहीं पहुचाया

तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि वह उन्हें ही देख रहा था। यह देखकर जूलिआ संडूकोवा थोड़ी देर के लिए परेशान हो गईं। हालांकि बाद में उन्होंने गॉड को थैंक्स बोलने के साथ एक लंबी सांस ली क्योंकि जंगल में इस मगरमच्छ ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुचाया। उन्हें तो कुछ पता भी नहीं था कि मौत उनका पीछा कर रही है। वह तो आराम से फोटो खींच रही थीं।

कुछ ऐसे इस महिला फोटोग्राफर ने कैमरे में कैद किया अपनी मौत को...

बचना थोड़ा मुश्किल

वह खुद भी इस बात को स्वीकार करती हैं कि अगर वह मगरमच्छ उन पर हमला कर देता तो शायद उनका बचना थोड़ा मुश्किल होता। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर मगरमच्छ हर साल करीब 245 से 745 लोगों पर हमला करते हैं। इनके हमले से इंसान करीब 63 प्रतिशत तक बुरी तरह से घायल हो जाता है। लोगों के बचने की संभवना भी कम हो जाती है।

कुछ ऐसे इस महिला फोटोग्राफर ने कैमरे में कैद किया अपनी मौत को...

जिंदा ही निगला

इसके साथ अब तक यहां पर कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं जिनमें शेरों के साथ मगरमच्छों के हमला करने के मामले अधिक हैं। कई मामले तो ऐसे हैं जिनमें मगरमच्छों ने पूरा का पूरा जिंदा इंसान ही निगल लिया। ऐसे में जूलिआ संडूकोवा की इन तस्वीरों को देख हर कोई हैरान हो जाता है। फैंस का कहना है कि जूलिआ को मगरमच्छ ने नुकसान नहीं पंहुचाया यह एक बड़ी बात है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk