युवराज सिंह ने बहुत ही सादगी और पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ शादी की।
यहां देखें युवराज और हेजल की शादी की तस्वीरें
पंजाब के फतेहगढ़ साहब के दुफेरा साहिब गुरुद्वारे में युवराज सिंह और हेजल कीच गुरुग्रंथ साहिब के फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।
युवराज की शादी में करीबी फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए। इससे पहले सुबह युवराज की हल्दी की रस्म हुई।युवराज और हेजल की शादी चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब में गुरुद्वारे में हुई।
हेजल यहां मेहरून रंग के लहंगे में नजर आईं। ये ड्रेस उनकी सास की ओर से दी गई थी। इस मौके उन्होंने रानी हार भी पहना, जो युवी की मां शबनम सिंह ने खासतौर पर बनवाया है।
शादी के बाद युवराज और हेजल की ओर से छतरपुर के फार्महाउस में संगीत पार्टी का आयोजन किया जाएगा। 5 दिसंबर को होने वाले इस समारोह में उनके तमाम चहेते दोस्त लोग शामिल होंगे।
इसके बाद 7 दिसंबर को शादी की रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में होगी। जिसमें सभी क्रिकेट और बॉलीवुड हस्तियों के शिरकत करने की उम्मीद है।
युवराज और हेजल सिख रीति रिवाज से शादी करने के बाद अब गोवा में हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगे। इसके लिए वहां भी तैयारियां की गई हैं। बताया जाता है कि 2 दिसंबर को युवराज और हेजल यहां पर हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक शादी करेंगे।