ये है स्टॉकहोम में बना प्लाजा एस्टोरिया अपार्टमेंट जो एक सिनेमा घर को अपार्टमेंट में तब्दील करके बनाया गया है। अपार्टमेंट में रहने वाले को लग्जरी बाथरूम, सौना, जापानी रिक्रिएशन एरिया और फायर रिंग की सुविधा मिलेगी।
कोई पहिए की तरह घूमता है तो कोई बना है कागज से देखिए दुनिया के पांच जरा हट के अपार्टमेंटस
अब देखिए पिंग पांग बाल्स अपार्टमेंट को जिसे डिजाइनर डेनियल आरशैम ने तैयार किया है। इस अपार्टमेंट की खासियत है कि इसे 25000 पिंग पांग बाल्स से बनाया गया है। ब्रुकलिन स्थित ये अपार्टमेंट महज 90 फुट के क्षेत्र में बना है।
कांसेप्चुअल डिजाइन पर आधारित हैम्स्टर व्हील अपार्टमेंट भले ही एक पागलपन लगे पर कमाल है। इस अ पार्टमेंट को कम कमरों को व्हील की तरह बनाया गया है। जिसमें पहिए को 180 डिग्री पे घुमाते ही किचन, छत और एक लिविंग रूम सामने आता जाता है।
जादुई घर या उलझा हुआ अपार्टमेंट आप जो चाहे इसे कहें पर आइफिल टावर के सामने बना ये अपार्टमेंट आपको पागल कर देगा। इसकी वजह है इसका अजीबो गरीब डिजाइन, क्योंकि इस अपार्टमेंट की दीवार, फर्श और फर्नीचर सभी पर एक जैसी डिजाइन की बनाई गई हैं।
सबसे आखीर में देखिए डिजाइनर डॉन लुको का "कासा डे कार्टन" अपार्टमेंट जिसे देख कर आप बौखला जायेंगे कि बारिश में इस घर का क्या होगा क्योंकि इसे पेपर और कार्डबोर्ड से बनाया गया है।