जकार्ता इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स 2018 के दौरान जापानी रेसलर को हराकर विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल जीता है। ऐसा करके वो एशियन गेम्स में गेाल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन गई हैं। विनेश हरियाणा की एक फेमस रेसलर फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।
विनेश फोगाट : ये सीधी साधी लड़की कैसे बनी रेसलिंग गोल्ड मेडलिस्ट, तस्वीरों में देखिए ये जादुई सफर
विनेश जिस रेसलर फैमिली से आती हैं, उसमें उनके अलावा दंगल गर्ल्स यानि गीता और बबिता कुमारी फोगाट के साथ साथ प्रियंका, रितु और संगीता फोगाट शामिल हैं। इन सभी बहनों ने रेसलिंग की दुनिया में झंडे गाड़े हैं।
विनेश का रेसलिंग चैंपियन बनाने में बबिता और गीता के पिता और विनेश के चाचा महावीर सिंह फोगाट का बड़ा रोल है। इस बार के एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने से पहले विनेश ने 2014 के एशियाड में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
इस तस्वीर में विनेश के साथ है उनकी कजिन बबिता कुमारी और ओलंपिक में रेसलिंग का ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक। बता दें कि विनेश साल 2014 और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
जब विनेश ने एशियाड में गोल्ड मेडल जीता तो इस खुशी में दंगल मेकर आमिर खान ने ट्वीट करके विनेश को बधाई दी। साथ ही उन्होंने दंगल वाला डायलॉग भी मारा Mhaari chhoriyan chhoron se kam hai ke!'।
भारतीय स्टार रेसलर योगेश्वर दत्त की शादी के दौरान साथ में पोज देतीं विनेश फोगाट।
एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद विनेश ने खुलासा किया है कि रेसलर सुशील कुमार उनके आदर्श हैं और रियो ओलंपिक में हारने के बाद उन्होंने ही मुझे फिर से कड़ी मेहनत करने को उत्साहित किया है।
एक साथ सेल्फी लेते हुए रेसलर विनेश फोगाट और साक्षी मलिक।
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक विनेश को अपनी रुटीन लाइफ में पारंपरिक ड्रेसेस पहनना पसंद है। एक्सरसाइज और स्पोर्ट्स सेशंस के अलावा वो कुर्ता सलवार पहनना ज्यादा पसंद करती हैं।
दंगल मूवी में बबिता कुमारी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के साथ सेल्फी लेतीं विनेश फोगाट।
आपको याद होगा कि आमिर खान की दंगल मूवी की रिलीज के बाद से महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियां बबिता और गीता सुर्खियों मे आईं थीं। वैसे बता दें कि गीता और बबिता की तरह विनेश ने जब रेसलिंग को करियर के रूप में चुना तो उन्हें और उनके परिवार को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।