अमीरी गरीबी:यह फिल्म 1990 में रिलीज हुयी. इस फिल्म में पूनम के साथ अभिनेता राजबब्बर, रिषी कपूर, रेखा जैसे कालाकारों ने काम किया था.
तस्वीरों में देखें दो अधूरी ख्वाहिशों के साथ जीने वाली अभिनेत्री पूनम ढिल्लो की टॉप 10 फिल्में...
हिसाब खून का: 1989 में आई पूनम की फिल्म हिसाब खून का भी जबर्दस्त हिट रही. इस फिल्म में राजबब्बर, मिथुन चक्रवती, गुलशन ग्रोवर, मानिक ईरानी आदि थे.
पत्थर के इंसान:पत्थर के इंसान का में विनोद खन्ना, श्री देवी, जय किशन श्राफ, मुनमुन सेन, ओम शिवपुरी, अंजना मुमताज़ आदि कलाकार थे. पूनम की यह फिल्म भी काफी चर्चित रही.
त्रिशूल:यह उनकी पहली फिल्म रही. इस फिल्म में इन्होंने अभिनेता संजीव कुमार की बेटी का रोल किया. पहली फिल्म में ही उन्हें संजीव कुमार शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे नामचीन सितारों के साथ काम करने का मौका मिला.
विद्रोही: फिल्म विद्रोही 1990 रिलीज हुयी थी. इस फिल्म में पूनम के साथ अमरीश पुरी, राजेश पुरी, शत्रुघन सिन्हा आदि थे.
नूरी:यश चोपड़ा की फिल्म ‘नूरी’ से इन्हें विशेष पहचान मिली. इस फिल्म के लिए पूनम को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमीनेट किया गया. इस फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड में नूरी भी कहा जाने लगा था.
सोनी महिवाल: निर्देशन उमेश मेहरा की फिल्म सोनी महिवाल पूनम की सफल फिल्मों में एक है. इस फिल्म से उन्हें विशेष सोहरत हासिल हुयी. इस फिल्म में उकने साथ अभिनेता सनी द्योल रहें.
झूठी शान: झूठी शान फिल्म में पूनम ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया. इस फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी भी और अभिनेता शक्ति कपूर ने भी काम किया थ.
जुदाई: बोनी कपूर की फिल्म ‘जुदाई’ में पूनम ने केमियो रोल किया. इस रोल में पूनम को काफी सराहना मिली.
काला पत्थर: एक दुघर्टना पर आधारित फिल्म काला पत्थर 1979 में बनी हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, राखी गुलजार, शत्रुघन सिन्हा समेत कई कलाकारों ने काम किया. यह उनकी हिट फिल्मों में एक है.