कानपुर। साल की बड़ी फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले जानते हैं कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' कब रिलीज हो रही है। फैंस की बेसब्री को शांत करते हुए बता दें कि रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित ये बायोपिक ड्रामा फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी। मालूम हो कि फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो चुका है।
2019 में इन 10 बड़ी फिल्मों का कर रहे हैं इंतजार, तो यहां देखें डेट शीट
ठाकरेबाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो चुका है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ठाकरे की भूमिका निभाते दिखेंगे। फिलहाल ये फिल्म अपने कंटेंट को लेकर विवादों में घिरी है। वहीं इसकी रिलीज डेट भी 25 जनवरी ही है।
सुपर 30ऋतिक रोशन की बायोपिक फिल्म 'सुपर 30' के कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं। मालूम हो कि ऋतिक इस फिल्म में आनंद कुमार की भूमिका में नजर आएंगे। आनंद कुमार सुपर 30 कोचिंग सेंटर के संचालक हैं जिसकी कई ब्रांचेज हैं। ये फिल्म भी 'मणिकर्णिका' और 'ठाकरे' के साथ एक ही दिन 25 जनवरी को ही रिलीज हो रही है।
उरीविक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'उरी' भी जनवरी में ही रिलीज हो रही है। फिल्म में विक्की भारतीय सेना के कमांडो के रूप में नजर आएंगे। ये फिल्म पीओके पर भारत के सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को बयां करेगी। दरअसल पाकिस्तान की ओर से बिना बताए भारतीय सेना पर हमला कर दिया गया था। इसके बदले में भारत ने उनक पर ये स्ट्राइक की थी।
द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' भारतीय पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म है। किस तरह बिना किसी प्लानिंग के उनके सिर पर भारतीय प्रधानमंत्री पद का ताज सजा। किस तरह उन्होंने देश को आर्थिक समस्याओं से बाहर निकाला। संजय बरु के निर्देश में बनी ये फिल्म 11 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी।
चीट इंडियाइमरान हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' में एजुकेशन को धंधा बनाने वालों के बारे में दिखाया गया है। फिल्म की कहानी को व्यापम घोटाले से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। मालूम हो ये फिल्म भी 25 जनवरी को ही रिलीज होगी।
एनटीआर'एनटीआर' साउथ के जाने माने नेता थे जिनके जीवन पर बायोपिक फिल्म बनी हैं। इस बायोपिक फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। इसमें विद्या बालन और राणा दग्गुबाती और साउथ के कुछ बेहद फेमस कलाकरा शामिल हैं। ये फिल्म आप थियेटर्स में 9 जनवरी से देख सकते हैं।
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगाविधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर रोमांटिक लव स्टोरी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा 1 फरवरी को रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है जिसमें पहली बार सोनम कपूर और राज कुमार राव इश्क फरमाते दिखेंगे। फिल्म में सोनम पहली बार अपने पिता अनिल कपूर और जूही चावला संग भी दिखेंगी।
केसरीअक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के कई पोस्टर अब तक सोशल मीडिया पर जारी किए जा चुके हैं जिनमेंं वो बड़ी सी पीली पगड़ी बांधे बड़ी दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनकी को स्टार एक्ट्रेस परीणिति चोपड़ा हैं। ये फिल्म 21 मार्च, 2019 को रिलीज होगी।
सोन चिड़ियासुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'चोन चिड़िया' का पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया था। फिल्म में रणवीर सिंह शौरे, मनोज बाजपेई, आशुतोष राणा और भूमि पेडनेकर मुख्य कलाकार हैं। फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। ट्रेलर के मुताबिक फिल्म 8 फरवरी, 2019 क रिलीज होगी। हालांकि इसकी रिलीज डेट बदली भी जा सकती है।