रणदीप हुड्डा: सर्जन पिता और सोशल वकर्कर मां के बेटे रणदीप हुड्डा शानदार स्वीमर और र्स्पोटस मैन भी हैं। उन्होंने फिल्म मानसून वेडिंग से अपना एक्टिंग डेब्यु किया था।
रणदीप हुड्डा के अलावा बॉलीवुड में और भी हैं जाट सितारे
धर्मेंद्र: हरियाणा के सहनेवाल में वेटेनर सुपरस्टार धर्मेंद्र का एक जाट परिवार में जन्म हुआ। वे एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता के जरिए बॉलीवुड में एंटर हुए और नाम कमाया। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर भी जाट परिवार से हैं इसलिए उनके दोनों बेटे सनी देयोल और बॉबी देयोल भी जाट हैं।
मल्लिका शहरावत: बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाने वाली अभिनेत्री मल्लिका शहरावत भी फगवाड़ा के जाट परिवार की बेटी हैं। उनका परिवार वहां का काफी प्रतिष्ठित परिवार रहा है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में भी हिस्सा लिया था।
दारा सिंह: टीवी धरावाहिक रामायण में हनुमान का चरित्र निभा कर घर घर में अपनी पैठ बना चुके दारा सिंह का जन्म भले ही पंजाब में अमृतसर के पास एक गांव में हुआ था पर वे जाट परिवार में ही जन्मे थे। फिल्म और टीवी अभिनेता के अलावा वे एक कामयाब रेसलर भी थे।
सिमी गरेवाल: बेहद साफ्ट और मीठी मुस्कान वाली वेटेनर एक्ट्रेस सिमी गरेवाल भी जाट फेमिली से ही बिलांग करती हैं। बेहतरीन अभिनेत्री के साथ वे टीवी शो रांदेव्यू विद सिमी गरेवाल कर कामयाब होस्ट और निर्माता भी हैं।
महिमा चौधरी: फिल्म परदेस में शाहरुख खान के अपोजिट डेब्यु करने वाली अभिनेत्री और माडल महिमा चौधरी भी जाट हैं और उनका असली नाम रितु चौधरी है। वैसे उनका जन्म दार्जिलिंग में हुआ है।
जिमी शेरगिल: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्में जिमी का पूरा नाम जसजीत सिंह गिल है और वो भी एक जाट फेमिली को बिलांग करते हैं।
चित्रांगदा सिंह: सेंसटिव एक्ट्रेस मानी जाने वाली चित्रांगदा सिंह ने अपनी कई फिल्मों से साबित किया है कि वो खासी ग्लैमरस भी हैं। उनका जन्म जोधपुर राजस्थान में हुआ है और फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यु किया।
सुशांत सिंह: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जन्मे सुशांत सिंह कामयाब अभिनेता और शानदार टीवी होस्ट हैं। उन्होंने फिल्म सत्या से अपना बॉलीवुड डेब्यु किया है।
माही गिल: रिम्पी कौर गिल माही का ओरिजनल नाम है और वे चंडीगढ़ में पली बढ़ी हैं। वैसे तो उनकी पहली फिल्म हवाएं थी पर पहचान उन्हें देव डी से मिली।
मिनिषा लांबा: दिल्ली में जन्मी और इसी शहर के अलावा चेन्नई से अपनी शिक्षा पूरी करने वाली मिनिषा ने फिल्म यहां से अपना डेब्यु किया साथी जाट कलाकार जिमी शेरगिल के साथ।