जेनिफर के साथ हुआ ऐसा भी! :ऐसा लगता है जैसे किसी भी सिंगर को पूरा पावर है लॉ एंड ऑर्डर्स को बिगाड़ने का। 29 मई को जेनिफर मोरोक्को में परफॉर्म कर रहीं थीं। इसका प्रसारण राज्य के ही एक चैनल 2M पर हो रहा था। शो में उसके सिग्नेचर मूव्स और उसकी पोशाक पर लोगों की नजरें टिकी हुईं थीं। मोरोक्कन अथॉरिटीज़ के हिसाब से ये सही नहीं था। लोपेज के ऐसे सिजलिंग शो में उनके ऐसे सिजलिंग बर्ताव पर उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया। इसका कारण बताया गया कि उन्होंने पब्लिक ऑर्डर्स और महिलाओं के सम्मान को क्षति पहुंचाई है। मोरोक्कन के प्रधानमंत्री अब्देलिलाह बेनकिराने ने भी ब्रॉडकास्टर्स के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए। बॉडकास्टर्स पर आरोप लगा कि उन्होंने ऐसे सेक्सुअल कन्टेंट को अपने शो में इजाजत कैसे दे दी। जेनिफर के अलावा इससे पहले भी ऐसे कई सेलेब्स हो चुके हैं, जिनपर अलग-अलग कारणों से मुकदमे चले हैं। आइए जानें इनके बारे में...
OMG! इन जाने-माने हॉलीवुड सेलेब्स पर ऐसे विचित्र मुकदमे
ये हुआ उल्टा असर : साचा बैरन कोहेन पर एक महिला की ओर से $25,000 के लिए मुकदमा ठोंका गया। इस महिला ने दावा किया कि इस एक्टर की ओर से फिल्म ब्रूनो में गलत तरीके से एक कॉमेडी स्टंट को उनपर करते हुए उनके साथ ऐसी घटना हुई कि अब वह सिर्फ व्हील चेयर तक ही सीमित रह गईं हैं। रिशेल ऑलसन ने बताया कि ब्रूनो ने उनपर अटैक किया। ये घटना 2007 में US के बिंगो हॉल में कोहेन द्वारा हुई। महिला को काफी गंभीर चोटें आईं, लेकिन मुकदमा महिला के खिलाफ ही चला गया। ऑलसन मुकदमा हार गए और उल्टा उन्हें कोहेन की लीगल फीस $17,000 का भुगतान करना पड़ा।
और ऐसे खराब हो गए कान : 2012 में एक टीनएज फैन की मां स्टेसी विलसन बेट्स ने बीबर पर $9.23 मिलियन के नुकसान का मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप था कि बीबर ने उनके कानों को खराब कर दिया है। बेट्स के अनुसार अरीना में वह शुरुआत में काफी चिल्ला कर गा रहे थे। उन्होंने बताया कि शो के दौरान ही उनका भीड़ के बीच में बने दिल के आकार के ट्रक में उछाला गया। वहां से वह अरीना के बाहर खड़े अपने फैन्स के लिए चिल्ला रहे थे। इसका उनके कान पर बहुत बुरा असर पड़ा और उनके कान खराब हो गए। अब उनके कानों का इलाज चल रहा है और वह सुन नहीं सकती हैं। एक साल बाद एक अन्य महिला की ओर से केस को खत्म करने की अर्जी दिए जाने पर केस को खत्म कर दिया गया।
जब एक्ट्रेस ने चुराया मुर्गा :ये आपको वाकई चौंका देगा। इसी साल अप्रैल में, मिला कुनीस पर मुकदमा दर्ज हुआ। उनपर आरोप था अपने बचपन की दोस्त क्रिस्टीना कारो के पास से मुर्गे को चुराने का। बाद में सह सामने आया कि दोनों यूक्रेन में साथ में बड़ी हुईं। दोनों कारो के पालतू मुर्गे से खेलती थीं। मुर्गे का नाम था डॉगी। उसको दोनों बहुत प्यार करती थीं। मुकदमे के अनुसार कुनीस ने कारो से इस बात को स्वीकार किया है कि उसने मुर्गा चुराया है। उन्होंने कहा कि क्रिस्टीना से कहा कि तुम तो और भी मुर्गे ले सकती हो, क्योंकि तुम्हारे पास तो पूरा चिकन फार्म है। वहीं कारो ने डॉगी के खो जाने के बाद काफी बीमार पड़ जाने की बात कही। उनका कहना था कि उसके गुम होने पर वह काफी परेशान थीं, इसलिए ऐसा हुआ और कारो को थैरेपी भी लेनी पड़ी। कारो की उस मुर्गे से बचपन की यादें और इमोशंस जुड़े हुए थे। अब कारो ने एक्ट्रेस पर $5,000 थैरेपी चार्जेस को कवर करते हुए मुकदमा दर्ज कराया।
जिंदगी के बाद भी कैसे हैं जिंदा : इसे कहते हैं कि मौत भी आपको विचित्र मुकदमों से नहीं बचा सकती। एल्विस प्रेस्ली की संपत्ति के प्रतिनिधि भी दंग रह गए जब फोर्ट वर्थ से एक आदमी ने उनपर मुकदमा दायर किया। इस मुकदमे का कारण था लेजेंड की मौत के बारे में झूठ बोलना। उस आदमी का दावा था कि उसके पास इस बात का सबूत है कि रॉक एन रोल के किंग अभी भी जिंदा हैं। उनकी मौत की खबर झूठी है। उसका कहना था कि वह एल्विस से कई सालों से लगातार फोन पर बातें कर रह रहा है। ऐसे में वो मर कैसे सकते हैं। उसका कहना था कि वह जिंदा हैं। अब यह सब जानने के बाद यह बताने की जरूरत क्या पड़ती है कि केस आखिर में खारिज ही कर दिया गया होगा।