नोकिया एक्सएल सिर्फ 10.8mm है. फोन के थिन होने की वजह से फोन को केरी करना आसान होगा.
First Impression: Nokia XL lands in India at rupees 15000 price
7 photos | Updated Date: Thu, 01 May 2014 19:15:18 (IST)
फोन के राइट साइड में पावर स्विच और वॉल्यूज रॉकर दिया गया है.
फोन का बैक कवर स्क्रेच फ्री नही हैं फिर भी फोन के बॉडी कलर में होने की वजह से स्क्रेच दिखाई नही पड़ते हैं.
इस स्मार्टफोन में ग्लांस स्क्रीन टाइमआउट फीचर है. यह फीचर उस टाइम को बताता है जब फोन की स्क्रीन ऑन रहने के बाबजूद यूज में नही आती है.
नोकिया ने इस फोन के यूजर इंटरफेस को विंडोज फोन्स के यूजर इंटरफेस जैसा रखा है. एंड्रॉयड फोन में एप्स को टाइल्स में देखना इंटरेस्टिंग होगा.
फोन के बैक पैनल में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस बैक कैमरा दिया है. कैमरे के ठीक ऊपर फ्लेश है. फोन का फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है.
फोन के बैक कई कलर्स में अवेलेबल होंगे जिससे यंगेस्टर्स इस फोन को अपने स्टाइल स्टेटमेंट से मैच कर पांएगे.