कानपुर। साल 2019 में बाॅलीवुड डेब्यू कलाकारों की बात करें तो सबसे पहला नाम दिमाग में टीवी कलाकार अंकिता लोखंडे का आता है। मालूम हो अंकिता कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका' से फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। ये फिल्म रानी लक्ष्मी बाई की बायोपिक फिल्म है जो नए साल पर गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज होगी।
सलमान खान की र्यूमर्ड गर्लफ्रेंड ही नहीं 2019 में ये 10 एक्टर्स भी करेंगे बाॅलीवुड में डेब्यू
सलमान खान की कथित रोमन गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी 2019 में डेब्यू के लिए बिल्कुल तैयार हैं। यूलिया प्रेम आर सोनी के डायरेक्शन मेंं बन रही फिल्म 'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में इनका पोस्टर भी जारी किया जा चुका है। हालांकि इसकी रिलीज डेट अब तक फाइनल नहीं हैं।
इन दिनों अनन्या पांडे सुर्खियों में काफी छाई रहती हैं। बता दें कि अनन्या जाने माने एक्टर चंकी पांडेय की बेटी हैं। अनन्या भी साल 2019 में डेब्यू के लिए बिल्कुल तैयार हैं। दरअसल अनन्या फिल्म 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर टू' में टाइगर श्राॅफ के अपोजिट डेब्यू करने जा रही हैं।
'द स्वीट लाइफ लाइफ ऑफ करण एंड कबीर' सीरीयल में जुड़वा बच्चों की बड़ी बहन याद है। इस सीरीयल से तारा सुतारिया को एक्टिंग की दुनिया में पहचान मिली। अब तारा फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू' से अनन्या संग 2019 में डेब्यू करने जा रही हैं। मालूम फिल्म 10 मई को रिलीज होने की खबर है।
कैटरीना कैफ के बाद अब उनकी बहन इजाबेल भी बाॅलीवुड मेंं अपना लक आजमाना चाहती हैं। मालूम हो इजाबेल फिल्म 'टाइम टू डांस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में कैटरीना एक आइटम नंबर भी करती दिखेंगी। फिल्म रोमांटिक म्यूजिकल लव स्टोरी है।
जहीर इकबाल सलमान खान के बचपन के दोस्त के बेटे हैं। सलमान ने इनके बाॅलीवुड डेब्यू की जिम्मेदारी उठाई है। मालूम हो जहीर इकबाल मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन के अपोजिट फिल्म 'नोटबुक' में दिखाई देंगे। जहीर ने कहा ये एक रोमांटिक लव स्टोरी है जो कोश्मीर की सरजमीन पर बेस्ड है।
सलमान खान के ऑनस्क्रीन भाई मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन जहीर इकबाल के साथ 2019 में डेब्यू को बिल्कुल तैयार हैं। मालूम हो प्रनूतन वेटरन एक्ट्रेस नूतन की नातिन हैं। प्रनूतन अपने डेब्यू के लिए सही फिल्म का इंतजार कर रही हैं। वहीं इस काम में सलमान खान उनका पूरा साथ दे रहे हैं।
बाॅलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्मों में पूरी तरह से आने को तैयार हैं। मालूम हो करण 28 साल की उम्र में फिल्म 'पल-पल दिल के पास' से डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में करण अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए थे।
साल 2018 में श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं एक्ट्रेस की छोटी बेटी खुशी कपूर भी अब फिल्म डेब्यू के लिए बिल्कुल तैयार है। फिलहाल निर्देशक करण जौहर खुशी के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं।
हाल ही में सलमान ने अपने 'दबंग' को स्टार और निर्देशक महेश मांजरेकर की बेटी अश्वामी मांजरेकर के डेब्यू की जिम्मेदारी अपनी सिर पर ले ली है। हालांकि की अब तक अश्वामी की फर्स्ट फिल्म का खुलासा नहीं हुआ है पर जल्द ही इसके बारे में कुछ पता लगने की उम्मीद है।