वर्ल्ड फेमस स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन को न जाने क्या सूझी और उसने बना डाला बाइक के नाम और महक वाला सेंट ताकि बाइक न हो तब भी लोग उसकी खुशबू से ही अपना रौब दिखा सकें। खैर यह प्रोडक्ट बुरी तरह से फ्लॉप हुआ और अब मार्केट से गायब हो गया।
मोटरबाइक की खुशबू वाला सेंट या कॉफी फ्लेवर वाली सॉफ्टड्रिंक यहां सब कुछ मिलेगा, जिसे दुनिया ने किया रिजेक्ट
कोक तो आप पी ही चुके हैं लेकिन आपको नहीं मालूम होगा कि कोकाकोला का जुड़वां भाई कोक 2 भी मार्केट में आ चुका है। नए फ्लेवर वाला यह कोल्डड्रिंक किसी को पसंद नहीं आया।
नोकिया ने गेमिंग लवर्स के लिए निकाला था हाईटेक एन-गेज मोबाइल फोन, जो एक डेढ़ साल में ही मार्केट से बाहर हो गया।
सांसों को ताजा बनाने वाली फेमस टूथपेस्ट कंपनी कोलगेट ने फ्रोजेन बीफ सैंडविच भी बनाकर बेचे थे। यह बात बहुत कम लोगों को मालूम होगी। खैर यह आइडिया और प्रोडक्ट बुरी तरह पिट गया।
सेानी कंपनी द्वारा लॉंन्च किए गए प्रीमियम वीडियो टेप प्लेयर डिवाइस बीटामैक्स को VHS टेप बेस्ड वीसीआर और वीसीपी ने पूरी तरह बाजार से धक्केे मारकर चलता कर दिया।
काफी फ्लेवर वाला कोकाकोला किसी को पसंद नहीं आया तो जल्दी ही यह सॉफ्टड्रिंग मार्केट से लुप्त हो गया।
चेहरे पर इलेक्ट्रिक शॉक देकर मसाज करने वाला यह फेस मसाजर 1999 में आया तो, लेकिन चल नहीं पाया।
फोटोग्राफी की दुनिया के बादशाह कोडेक के रोल कैमरों को डिजिटल कैमरों ने मार्केट से बहुत तेजी से बाहर कर दिया।
बोरिंग मोबाइल फोन के जमाने में सिर्फ मैसेज पढ़ने और लिखने के लिए बनाया गया सिर्फ एक एमबी रैम वाला यह मैसेज पैड बुरी तरह से फेल रहा।
टि्वटर की लॉचिंग के कुछ दिन बाद केवल ट्वीट्स को पढ़ने के लिए बनाई गई यह नई डिवाइस ‘पीक’ बाजार में आई थी, लेकिन स्मार्टफोन ने उसे मार्केट से मारकर भगा दिया।