साल 2015 में मिस यूनिवर्स ब्यूटी कंटेस्ट की विजेता फिलीपींस की पिया अलोंजो वुत्र्जबैच बनी थीं।
देखिए हर साल कैसे बदलता गया मिस यूनिवर्स का 'चेहरा'
10 photos | Updated Date: Tue, 31 Jan 2017 11:47:06 (IST)
2014 में कोलंबिया की पॉलिना वेगा मिस यूनीवर्स बनी थीं।
मिस यूनिवर्स 2012 का खिताब मिस यूएसए ओलिविया कल्पो के नाम रहा।
2009 में वेनेजुएला की स्टेफानिया फर्नाडिस ने यह खिताब जीता था।
1999 में बोत्सवाना की मपुले क्बिलागोब ने इस खिताब को जीता था।
2007 में रियो मोरी ने मिस यूनीवर्स का खिताब जीत जापान का नाम रोशन किया था।
साल 2005 में कनाडा की नैताली ग्लेबोवा ने यह खिताब अपने नाम किया था।
2004 में ऑस्ट्रेलिया जेनिफर हॉकिंस ने इस खिताब को जीता था।
2000 में भारत की लारा दत्ता ने इस खिताब को जीत देश का मान बढ़ाया था।
वेनेजुला की डायना मेंडोजा साल 2008 में मिस यूनीवर्स चुनी गई थीं।