किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल काफी वक्त से टीम में आने का इंतजार कर रहे थे। आधा टूर्नामेंट भी खत्म हो गया मगर गेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली गुरुवार को आरसीबी के खिलाफ। ये मैच पंजाब के लिए जीतना बेहद जरूरी था। ऐसे में क्रिस गेल को टीम में शामिल कर पंजाब ने अपनी बल्लेबाजी मजबूत की। चार दिन अस्पताल में भर्ती क्रिस गेल जब मैदान में लौटे तो पूरी लय में दिखे। कोहली सेना के खिलाफ गेल ने छक्कों की बारिश की। पांच छक्के लगाकर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया और टीम की जीत में योगदान दिया।
IPL 2020 KXIP vs RCB: अस्पताल से लौटते ही क्रिस गेल ने मचाया धमाका, मैदान में की छक्कों की बारिश
KXIP के कप्तान केएल राहुल का बल्ला तो इस सीजन खूब चला। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी राहुल अोपिनंग में आए और एक छोर पर डटे रहे। राहुल ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। इस जीत के साथ राहुल का कांफिडेंस बढ़ गया है। उन्हें अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आगे और मुकाबले जीतने होंगे।
शारजाह जैसे मैदान में बड़े स्कोर आसानी से बनते हैं मगर किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी की टीम को 171 रन पर ही रोक लिया। स्पिनर मुरुगन अश्विन ने तो फिरकी का ऐसा जादू चलाया कि बड़े से बड़े बल्लेबाज फीके पड़ गए। मुरुगन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने सबसे बड़ा शिकार एरोन फिंच का किया। फिंच 20 रन बनाकर आउट हुए।
आरसीबी द्वारा दिए 172 रन का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब को जीत अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर मिली। उस वक्त गेंद युजवेंद्र चहल के हाथों में थी और सामने थे निकोलस पूरन। आखिरी बाॅल पर पंजाब को जीत के लिए एक रन चाहिए था। पूरन ने गेंद बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दी और इसी के साथ पंजाब आठ विकेट से जीत गया।
दो मैचों में जीत के साथ किंग्स इलेवन पंजाब के 4 अंक हो गए। हालांकि टीम अभी सबसे नीचे है, उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना होगा। बाकी बचे छह मैचों में पंजाब को कम से कम पांच मैच जीतने होंगे तब जाकर उनका टूर्नामेंट में आगे सफर पूरा हो पाएगा।