आईपीएल 2020 में अभी तक जिस टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। अभी तक खेले गए 6 मुकाबले में पांच में टीम को जीत मिली। इस टीम ने 10 अंक हासिल कर लिए हैं और मौजूदा वक्त में दिल्ली की टीम प्वाॅइंट्स टेबल में टाॅप पर है। इसकी वजह खिलाड़ियों का आपसी तालमेल और किसी एक खिलाड़ी पर निर्भरता नहीं है। टीम के सभी प्लेयर जीत में अपना योगदान दे रहे।
IPL 2020 DC vs RR: Delhi Capitals ने मचाई उछलकूद और पहुंचे टाॅप पर, देखिए मैच की रोचक तस्वीरें
दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो मार्कस स्टोयनिस और कागिसो रबाडा रहे। स्टोयनिस ने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल कर दिया। एक वक्त दिल्ली की टीम संघर्ष कर रही थी, तब स्टोयनिस ने क्रीज पर आकर 39 रन की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद गेंदबाजी में स्टोयनिस ने 2 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए।
दिल्ली की टीम को जीत दिलाने में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का भी अहम योगदान रहा। रबाडा ने शारजाह में आसान लक्ष्य को राजस्थान के लिए मुश्किल बना दिया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके। रबाडा ने सबसे बड़ा शिकार राहुल तेवतिया का किया। राहुल एक बार फिर खतरनाक साबित हो रहे थे मगर रबाडा ने उन्हें 38 रन पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया और इसी के साथ राजस्थान की जीत की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया।
राजस्थान की हार की सबसे बड़ी वजह संजू सैमसन का आउट ऑफ फाॅर्म है। संजू ने शुरुआती दो मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी मगर उसके बाद संजू का बल्ला ऐसा खामोश हुआ कि चार मैचों में वह कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 रन बनाकर आउट हो गए।
राजस्थान राॅयल्स ने इस सीजन की शुरुआत जितनी जबरदस्त की थी, वैसा परिणाम अब नजर नहीं आ रहा। टीम ने शुरु के दो मैच जीतकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। मगर उसके बाद टीम का ऐसा हाल हुआ कि एक जीत नसीब नहीं हुई। राजस्थान ने पिछले मुकाबले में जहां हार की हैट्रिक लगाई थी वहीं दिल्ली के हाथों मैच गंवाकर लगातार चार हार अपने नाम कर ली। 4 अंकों के साथ राजस्थान की टीम फिलहाल प्वाॅइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है।