CSK vs SRH मैच में अजीब नजारा देखने को मिला, जब कप्तान धोनी के विरोध करने पर अंपायर ने अपना फैसला बदल लिया। मैच में SRH को 11 गेंदों में 25 रन की जरूरत थी, जब शार्दुल ठाकुर ने राशिद खान को वाइड यॉर्कर फेंका। राशिद ने स्ट्रेच करके गेंद पर शाॅट लगाने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले पर आई नहीं। पहले तो अंपायर इसे वाइड बाॅल देने जा रहे थे, उन्होंने जैसे ही हाथ उठाए पीछे से धोनी ने इसका विरोध किया। जिसके बाद अंपायर ने हाथ नीचे कर लिए। यह देखकर डग आउट में बैठे एसआरएच के कप्तान डेविड वार्नर काफी नाराज दिखे।
IPL 2020 CSK vs SRH: धोनी के कहने पर अंपायर ने बदला डिसीजन तो 6 साल बाद गोल्डन डक हुए डु प्लेसिस
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाॅफ डु प्लेसिस अभी तक शानदार फाॅर्म में थे। मगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह गोल्डन डक आउट हो गए। पिछले छह साल में यह पहला मौका है, जब डु प्लेसिस आईपीएल में गोल्डन डक का शिकार हुए। वह इस सीजन में ऑरेंज कैप की दौड़ में भी हैं और उन्होंने आठ मैचों में 307 रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप धारकों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
सीएसके की जीत में अंबाती रायडू का अहम योगदान रहा। रायडू ने 34 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। हालांकि SRH के पास रायडू को आउट करने का मौका था। मगर यह उनके हाथ से निकल गया। शुरुआत में शाहबाज नदीम की गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद विकेटकीपर जाॅनी बेयरेस्टो के पास गई मगर कैच उनके हाथ से छूट गया।
यह एक टी 20 मैच में एक दुर्लभ दृश्य है, जहां टीम के सभी गेंदबाजों का औसत 10 से कम है। सीएसके के गेंदबाजों का प्रदर्शन इसी प्रकार का रहा है। जबकि शार्दुल ठाकुर सबसे किफायती थे और 1/10 के आंकड़े के साथ लौटे, उस दिन सबसे महंगे कर्ण शर्मा थे, जिन्होंने अपने चार ओवरों में दो विकेट लिए और 37 रन दिए।
इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदें जिंदा हो गई। सीएसके की यह तीसरी जीत है और उनके पास अभी छह मैच और बचे है। इसमें अगर पांच मैच उन्होंने जीत लिए तो प्लेऑफ की दौड़ में धोनी की टीम शामिल हो सकती है।