चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मुकाबला धोनी के हाथों से भले निकल गया। मगर माही ने इस मुकाबले में एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी का यह 194वां आईपीएल मैच था। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम सुरेश रैना का है जिन्होंने 193 मैच खेले हैं। वहीं रोहित शर्मा के नाम 192 मैच हैं।
IPL 2020 CSK vs SRH: धोनी बने सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी, हारकर भी बनाया ये रिकाॅर्ड
धोनी ने SRH के खिलाफ 47 रन की नाबाद पारी खेली। ये इनिंग टीम की जीत के काम न आई हो मगर माही ने आईपीएल में रनों का पहाड़ चढ़ लिया है। इस मुकाबले से पहले धोनी को 4500 आईपीएल रन पूरे करने के लिए सिर्फ 24 रनों की जरूरत थी। इस मैच में धोनी ने यह मुकाम भी हासिल कर लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग का अहम योगदान रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियम ने 26 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। यह गर्ग की पहली आईपीएल फिफ्टी है। प्रियम ने एक और युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर सनराइजर्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
आईपीएल में अंडर-20 प्लेयर्स का रिकाॅर्ड देखें तो प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जो पारी की, वह अब तक की सबसे बड़ी है। इन दोनों युवा बल्लेबाजों ने मिलकर 77 रन जोड़े। यह किसी भी अंडर-20 प्लेयर्स की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाॅफ डु प्लेसिस बदकिस्म्ती से रन आउट भले हो मगर उन्होंने फील्डिंग में कमाल कर दिया। बाउंड्री लाइन पर छक्के को जाती गेंद को फाॅफ ने उड़कर लपक लिया। डु प्लेसिस एक बेहतरीन फील्डर माने जाते हैं।