Nexus 5X ऑपरेटिंग सिस्टम : Android M, प्रोसेसर : 64-bit 1.8GHz hexa-core processor, रैम : 3जीबी, इंटरनल मेमोरी : 16/32जीबी, कैमरा : 12.3एमपी रियर और 5एमपी फ्रंट, बैटरी : 2700mAhए कीमत : 25,000 रुपये
In pictures : गूगल ने लॉन्च की Nexus सहित 5 बड़ी डिवाइस
Nexus 6Pऑपरेटिंग सिस्टम : Android M, प्रोसेसर : 64-bit 2.0GHz octa-core processor, रैम : 3जीबी, इंटरनल मेमोरी : 32/64/128जीबी, कैमरा : 12.3एमपी रियर और 8एमपी फ्रंट, बैटरी : 3450mAh कीमत : 32,800 रुपये
convertible 'supertablet'गूगल ने इस मौके पर एक टैबलेट भी लॉन्च किया। जो कि convertible 'supertablet' है। यानी कि इसे आप टैबलेट की तरह यूज तो करेंगे ही साथ ही यह लैपटॉप का भी काम करेगा। इसमें कीबोर्ड भी साथ में दिया जाएगा। वैसे आप जब चाहें कीबोर्ड को हटा सकते हैं। क्योंकि यह एक स्ट्रांग मैग्नेट के जरिए अटैच रहता है। इस टैबलेट में आपको 10.2 इंच की स्क्रीन मिलेगा। इसके अलावा 32जीबी इंटरनल मेमोरी भी मिलेगी।
hifi donglesयह डोंगल Chromecast TV का ही एक पार्ट है। जो इंटरनेट से आसानी से कनेक्ट हो सकता है। यह ऑडियो क्रोमकॉस्ट यूजर को साफ आवाज तो सुनाएगा ही, साथ ही स्लो नेट की समस्या को भी खत्म कर देगा।
Chromecast TVनेक्सस हैंडसेट के साथ ही गूगल ने Chromecast TV डोंगल भी लॉन्च कर दिया है। जोकि एप्पल के टीवी प्लॉन और टच रिमोट को कंपीट करेगा। गूगल के मारियो क्िवरजो के मुताबिक, इस क्रोमकास्ट डोंगल में आप अपने फोन की मदद से एप्स को एक्टेंड कर सकते हैं। जिसके चलते आपका स्मार्टफोन रिमोट का काम करने लगेगा। इसमें वाइ-फाई परफार्मेंस को इंप्रूव किया गया। वहीं बफरिंग स्पीड में भी तेजी आएगी।