वीडियेा गेम के बारे में बताने वाला कोई नहीं है तो क्या हम किसी से कम हैं? छोटे जरूर हैं लेकिन साथ मिल जाएं तो कुछ भी कर सकते हैं।
टीमवर्क के ये मजेदार और इमोशनल नजारे देख, अब आप एक भी काम नहीं करेंगे अकेले
दम लगा के हईशा! बड़े वाले पांडा को मचान पर चढ़ाने के लिए अपना छोटू पूरा दम लगाए हुए है।
हम दोनों के हाथ सलामत नहीं, तो क्यास कंप्यूयटर गेम खेलने के लिए दो हाथ ही काफी हैं।
लो टॉमी पहले तुम पानी पी लो मैं बटन दबाता हूं।
सड़क पार करके इस घर में घुसने के लिए रैकून का पूरा परिवार रस्सीि बनकर एक दूसरे को खींच रहा है।
ये दोस्तीप हम नहीं तोड़ेंगे और तुम नीचे न गिरो, इसलिए यह पटरा कभी नहीं छोड़ेंगे।
सारे कोनों में देख, कुछ तो खाने को होगा। यार बहुत भूख लगी है।
हम दोनों को कोई यूं दूर दूर नहीं रख सकता! आओ इतना दम लगाएं कि हमारे बेड ही पास पास आ जाएं।
गाड़ी का पहिया नहीं, तो क्या बीवी तो है। हमारी छोटी टीम सब कुछ बैलेंस कर लेती है।
इसे घर पहुंचाने के लिए रिक्शेक वाला नहीं मिला तो दो दोस्तों के दो हाथ ही काम आए।
गेम खेलना है तो थोड़ी देर तू बैठ, थोड़ी देर मैं बैठता हूं। वर्ना थक जाएंगे और गेम भी पूरा नहीं होगा।
इन लोगों की जुगाड़ तो टीमवर्क से भी आगे निकल गई।
अरे... गिरना मत, पानी पीकर वापस आ, मुझे भी पीना है।
टीम वर्क तो काफी लाजवाब है लेकिन अगर ये बॉक्सू नीचे गिरा तो पूरी टीम एक साथ लेटी नजर आएगी।