इस स्नोफॉल से यहां के पहाड़ों का नजारा ऐसा हो गया है, जिसे देखकर शायद आपका भी दिल कहेगा कि चलो वहां पहुंचकर बर्फ में खेलने का मजा लिया जाए।
Photos: केदारनाथ से लेकर स्कींइग के स्वर्ग ऑली में जोरदार बर्फबारी, देखें ये खूबसूरत नजारे
उत्तराखंड के फेमस स्कीइंग रिसॉर्ट ऑली में इस वक्त इतनी बर्फ गिर चुकी है कि यहां जमीन और मकान सबकुछ सफेद हो चुके हैं। इसके सामने के छोटे छोटे पहाड़ कितना अनोखा नजारा पेश कर रहे हैं।
ऑली में बर्फबारी का मौसम आते ही यहां पर देश और दुनिया भर से स्कीइंग लवर्स भारी संख्या पहुंचने लगते हैं। उनके लिए तो यहां के नजारे किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं।
ऑली में हर साल लाखों की संख्या में स्कीइंग फैंस पहुचते हैं। इस सीजन में यहां पर कई लेवल के स्कीइंग कॉम्पटीशन ऑर्गनाइज किए जाते हैं।
ऑली के स्कीइंग रिसॉर्ट में स्कीइंग इवेंट के दौरान लोगों को पहाड़ी घाटी से ऊँचाई पर ले जाने के लिए रोपवे का इस्तेमाल किया जाता है। इस बर्फीले मौसम में खुले रोपवे का सफर वाकई बहुत अनोखा और यादगार अहसास कराता है।
भगवान शिव के धाम केदारनाथ में मंदिर के आसपास बर्फ की कई फीट ऊँची दीवार खड़ी हो गई है। जिसे पार करके मंदिर तक पहुंच पाना आसान नहीं है। ऐसे में मंदिर के द्वार के आसपास बर्फ हटाने में काफी मशक्कत की जा रही है।
यह है केदार घाटी का अद्भुत नजारा। इसमें तो जमीन से लेकर आसमान तक हर जगह बर्फ ही बर्फ छाई हुई है।
केदारनाथ मंदिर के आसपास का यह नजारा देखकर समझ पाना मुश्किल है कि ये मकान जमीन के ऊपर बने हैं, या अंडरग्राउंड लेवल में।