कानपुर। सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट फिल्म 'केदारनाथ' से 7 दिसंबर को फिल्म जगत में अपनी मूवी की रिलीज के साथ पहले कदम रखे। वहीं रणवीर सिंह के साथ उनकी एक और फिल्म इस महीने रिलीज होने को तैयार है। उनकी फिल्म 'सिंबा' 28 दिसंबर को रिलीज होगी। (सारा अली खान। फोटो: योगेन शाह)
Flashback 2018: सारा अली खान ही नहीं 2018 में इन 10 एक्टर्स ने किया शानदार बाॅलीवुड डेब्यू
बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर भी ने भी 20 जुलाई, 2018 को फिल्म 'धड़क' से बाॅलीवुड में अपने कदम रखे थे। उनके अपोजिट फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने अभिनय किया था और फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। ( जाह्नवी कपूर। फोटो: योगेन शाह)
वहीं शाहीद के भाई ईशान के फिल्म डेब्यू की बात की जाए तो ईशान ने 20 अप्रैल, 2018 को माजिद मजीदी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बियाॅन्ड द क्लाउड्स' से इंडस्ट्री में एंट्री ली थी। फिर उन्होंने जाह्नवी के साथ फिल्म 'धड़क' में रोमांस किया। हालांकि कुछ लोग ईशान की डेब्यू फिल्म 'धड़क' ही समझते हैं। (ईशान खट्टर। फोटो: योगेन शाह)
मौनी राॅय को टीवी पर फैंस ने बहुत बार नागिन के रूप में देखा है। वहीं उन्होंने अपनी टीवी वाली इमेज एक झटके में बदल दी और फिल्म 'गोल्ड' में अक्षय कुमार के साथ अभिनय कर बाॅलीवुड में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म 'गोल्ड' इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। (सारा अली खान। फोटो: योगेन शाह)
आयुष शर्मा रिश्ते में तो सलमान खान के जीजा हैं पर उन्होंने 33 साल की उम्र में सलमान के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'लवयात्री' से इंडस्ट्री में कदम रखे। फिल्म एक सिंपल सी लव स्टोरी है। मालूम हो ये फिल्म 5 अक्टूबर को इसी साल रिलीज हुई थी। (आयुष शर्मा। फोटो: इंस्टाग्राम)
आयुष शर्मा के साथ ही एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने भी फिल्म 'लवयात्री' से डेब्यू किया था। फिल्म में वीरना और आयुष की क्यूट लव स्टोरी दिखाई गई है। इस कहानी में लड़का देसी होता है तो लड़की विदेशी। दोनों को 9 दिनों के भीतर ही एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। (वरीना हुसैन। फोटो: योगेन शाह)
13 अप्रैल, 2018 को रिलीज हुई वरुण धवन स्टारर फिल्म 'अक्टूबर' से बनीता संधु ने बाॅलीवुड में डेब्यू किया। सूजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बनीता वरुण की बैचमेट का किरदार निभाती हैं। किसी इंजरी के चलते वो कोमा में भी चली जाती हैं और उस दौरान उन्होंने अपने चेहरे के एक्स्प्रेशन से ही फिल्म की कहानी में जान फूंक दी थी। इस किरदार के लिए उन्हें काफी सराहा भी गया। (बनीता संधु। फोटो: साभार इंस्टाग्राम)
दलकीर सलमान तो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने बतौर प्लेबैक सिंगर 'अमेरिकन बोर्न कन्फ्यूज्ड देसी' में से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 'चार्ली' और 'सीआईए' जैसी कई फिल्मों में गाने भी गाए हैं। वहीं उनके बाॅलीवुड एक्टिंग डेब्यू की बात की जाए तो उन्होंने इमरान खान के अपोजिट फिल्म 'कारवां' से किया था। मालूम हो ये फिल्म 3 अगस्त, 2018 को रिलीज हुई थी। (दलकीर सलमान। फोटो: साभार इंस्टाग्राम)
मिथिला पालकर ने दलकीर सलमान के साथ फिल्म 'कारवां' से डेब्यू किया था। फिल्म में तीन लीड एक्टर्स मिथिला, सलमान और इमरान खान थे। हालांकि इमरान फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें अपनी बीमारी के इलाज के लिए लंदन भी जाना था। (मिथिला पालकर। फोटो: साभार इंस्टाग्राम)
उतकर्श शर्मा ने पहली बार बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' में स्क्रीन अपीयरेंस दिया था। वहीं इस साल 24 अगस्त को अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'जीनीयस' से उन्होंने बाॅलीवुड में कदम रखे। फिल्म तो बाॅक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाई फिर भी उसके गाने तेरा फितूर और दिल मेरी न सुने काफी हिट हुए। (उतकर्श शर्मा। फोटो: साभार इंस्टाग्राम)