माइक्रोमैक्स का यह फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर Cyanogen 12 की परत लग रही है. लेकिन यूफोरिया ने Cyanogen 12 को पहले से बेहतर बनाया है.
First Impression: देखें कैसा दिखता है माइक्रोमैक्स यूफोरिया
6 photos | Updated Date: Wed, 13 May 2015 14:13:09 (IST)
फोन के कॉर्नर्स राउंड शेप में है जिससे आपको डिवाइस पकड़ने में आसानी रहती है. हेडफोन सॉकिट फोन के टॉप में है तो यूएसबी चार्जर सॉकिट बॉटम में दिया गया है.
अगर ओएस की बात की जाए तो माइक्रोमैक्स का यह फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर Cyanogen 12 की परत लग रही है.
रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है तो फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
रियर कैमरे f/2.2 के अपार्चर और 1.4 micrometer पिक्सल साइज से लैस है.
फीचर्स की बात कही जाए तो इस डिवाइस में इनबिल्ट ट्रूकॉलर एप, ऑडियो एफएक्स, ईमेल सर्विस आदि हैं.