सनथ जयसूर्या:श्रीलंका के आलरांउडर सनथ जयसूर्या ने सिंगापुर में पाकिस्तान के दिए 350 रनों के टारगेट का पीछा किया। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 11 छक्कों सिर्फ 48 बॉल्स में लगाए। इस दौरान सनथ जयसूर्या ने कुल 65 बॉलों में 134 रन बनाकर एक अच्छी पारी खेली।
तस्वीरों में देखें, वन डे में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले क्रिकेटर्स को...
एबी डिविलियर्स:क्रिकेटर्स एबी डिविलियर्स वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 बॉलों में शतक लगाने में कामयाब हो चुके हैं। इस दौरान महज 44 बालों में वह पूरे 149 रन बनाने में कामयाब हुए। जिससे इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा के बराबर 16 छक्के और 9 चौकों का रिकार्ड बनाया। इसके अलावा वह महज जब 18 साल की उम्र में 16 बालों में हाफ सेंचुरी लगाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज माने गए जयसूर्या के रिकार्ड को भी तोडने में सफल रहे।
कोरी एंडरसन:अभी बीते साल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ कीवी बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने 18 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया था। उन्होंने महज 35 गेंदों में सेंचुरी लगाई। 14 छक्के और 6 बाउंड्रीज में उन्होंने 131 रन बनाए।
शाहिद अफरीदी:कोरी एंडरसन पहले पाकिस्तानी आलरांउडर शाहिद अफरीदी 17 साल के रिकार्ड में शामिल हुए थे। उन्होंने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी।
शाहिद आफरीदी: पाकिस्तान के कप्तान शाहिद आफरीदी भी सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले क्रिकेटर्स में शामिल हैं। शाहिद 53 बालों में उन्होंने सेंचुरी लगाई। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश, श्रीलंका और इंडिया के खिलाफ कम बालों में सेंचुरी लगाई है।
ब्रायन लारा:क्रिकेट की दुनिया के फेमस खिलाड़ी भी ब्रायन लारा 45 बालों में सेंचुरी बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के भी लगाए थे।
जेसी राइडर:न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 51 गेंदों में 104 रन बनाने मे सफल हुए। इस दौरान इन्होंने 5 छक्के लगाए थे।
केविन ओ ब्रायन:आयलैंड के खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन वर्ल्ड कप रिकार्ड बुक में इंग्लैड के खिलाफ 50 बालों में सेंचुरी लगाने में सफल हुए। केविन ओ ब्रायन ने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हायडेन के वर्ल्ड कप में 66 रनों में सेंचुरी वाले रिकार्ड को तोड़ा था।
विराट कोहली:भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एक दिवसीय मैच में 52 बालों में सेंचुरी लागने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मैच में यह प्रदर्शन किया था। इस दैरान वह छठवे एक दिवसीय मैच में 61 बालों में सेंचुरी लगाने तीसरे खिलाड़ी हए।
मार्क बाउचर: साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर मार्क बाउचर भी महज 44 बालों में सेंचुरी लगाने वाले तेज किक्रेटर्स में शामिल हुए।