प्लेन की विंडो के बाहर एक ही नजर में नदी, पहाड़, बादल और भी बहुत कुछ देखकर तो दिल करता है कि यहीं जाकर बस जाएं। क्यों आपका दिल भी कुछ ऐसा ही कहता है क्या?
हवाई जहाज की विंडो सीट पाने के लिए क्यों बैचेन रहते हैं लोग? इन दिलकश तस्वीरों में मिल जाएगा जवाब
प्लेन की खिड़की से नीचे दिखते दुबई के Palm Islands का यह सीन वाकई दिल को छू लेता है। इसे देखकर ऐसा ही तो लगता है कि समंदर में खजूर का पेड़ उग आया है।
ट्रेन की खिड़की से दिखने वाली हरियाली को तो छोर मिल भी जाता है, पर यहां तो पूरी धरती ही हरी भरी नजर आती है।
समंदर के किनारे इतनी बिल्डिंग्स कहां से उग आई हैं। वैसे न्यूयॉर्क का यह नजारा वाकई अद्भुत है।
बादलों की ओटे से छितिज में डूबते सूरज का ऐसा नजारा विंडो सीट से ही मिल सकता है, वर्ना तो सूरज हमेशा धरती में ही समाता नजर आता है।
इतना खूबसूरत एयरपोर्ट तो एनीमेशन फिल्मों में ही दिखाई देता है, पर जनाब ये सचमुच का एयरपोर्ट है।
एरोप्लेन के प्रोपेलर की छांव में समंदर पर बने विशालकाय ब्रिज का यह नजारा चीटी के आकार का दिखाई देता है, पर सच में इसका आकार बहुत ही बड़ा है।
बर्फ की सफेद चादर से ढके पहाड़ों की ये अनंत श्रंखला देखने वालों को सम्मोहित सा कर लेती है।
हरे भरे पहाड़ी मैदान के छोर से टकराती गहरे नीले समंदर की ये लहरें देखने को दिल चुरा लेती हैं।
प्लेन की विंडो सीट से दिखने वाला यह नजारा इस धरती का तो नहीं लगता! क्या ये हवाई जहाज दूसरे ग्रह पर पहुंच गया है?