यहां बर्ड्स नहीं बल्कि जुरासिक पार्क मूवी का डायनासोर चलता फिरता नजर आ रहा है। क्यों जी, चिडि़यों की ये कलाबाजी कमाल है कि नहीं!
इजरायल के आसमान पर दिखा चिडि़यों का ऐसा डांस, कि दुनिया अब तक देख रही है!
5 photos | Updated Date: Thu, 18 Jan 2018 20:43:13 (IST)
स्टर्लिंग बर्ड्स की ये खासियत है कि जब वो बड़े झुंड में होती हैं, तो आसमान में ऐसे ही कमाल दिखाती हैं। हालांकि वैज्ञानिक मानते हैं कि खुद को गर्म रखने या फिर किसी खतरे से निपटने के लिए भी स्टर्लिंग ऐसी कलाबाजी करने लगती हैं।
अब जाकर दिखीं असली स्टर्लिंग बर्ड्स। आसमानी डांसिंग के दौरान इन्हें अलग अलग देख पाना तो नामुमकिन था।
इस तस्वीर में तो चिडि़यों ने वाकई कमाल कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि समय की रेत किसी के हाथों से फिसली जा रही है।
हजारों बर्ड्स ने मिलकर एक विशालकाय चिडि़या का रूप धर लिया है। इसे देख रजनीकांत की मूवी रोबोट का वो सीन याद आ गया, जिसमें ढेर सारे 'चिट्टी' मिलकर कभी अजगर तो कभी कुतुबमीनार बन जाते थे।