आनंदी बेन पटेल: गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल कल वहां के एक स्कूल कार्यक्रम में रोईं। यहां जब नौवीं की छात्रा में कन्या भ्रूण हत्या पर भाषण दिया तो वह मंच पर ही रोने लगी। आनंदी बेन ने उस बच्ची को उठाकर गले से लगा लिया।
जब पब्िलकली रो पड़ीं शीला, जया, ममता, आनंदी और सुषमा...
जया बच्चन: 16 दिसंबर को दिल्ली में हुए दामिनी रेप कांड को लेकर जब राज्यसभा में शुरू हुई तो सांसद जया बच्चन भावुक हो उठी थीं। उन्होंने अपने आंसू पोछते हुए कहा था कि जब हम बलात्काआर की वारदतें नहीं रुक रही हैं तो देवी की पूजा बंद कर देना चाहिए।
सुषमा स्वराज: निर्भया कांड के बाद दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित शोक-सभा में सुषमा स्वराज भी शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने गैंगरेप पीड़िता के बारे में बात करते-करते वह भावुक हुईं और रोने लगीं थीं।
ममता बनर्जी: शारदा घोटाला और नारदा स्टिंग ऑपरेशन काफी चर्चा में रहा। ऐसे में इस मामले में आरोपों में घिरी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी दक्षिणी कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए रो चुकी हैं। उनका कहा था कि उन्हें दो थप्पड़ मार लो लेकिन चोर न कहो।
शीला दीक्षित: निर्भया कांड 2012 के रेप केस को लेकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी काफी दुखी हुईं थी। इस दौरान इस मामले को लेकर हो रही एक चर्चा में वह सार्वजनिक रूप से रोईं थीं।