मुंबई (आईएएनएस)। वेटरन सिंगर हरीहरन ने कई और आर्टिस्ट्स के साथ मिल कर एक टीम बनाई और एंथम रिलीज किया। इस एंथम का नाम है, 'फिर तेरा टाइम आएगा'। कोरोना महामारी की वजह से लोगों का जो हौसला टूट रहा है, ऐसे सभी लोगों को बढ़ावा देने के लिए ये गाना बनाया गया है। इस साॅन्ग में बतौर प्लेबैक सिंगर्स रूपकुमार राठैड़, सुनाली राठौड़, मीका सिंह, नीती मोहन और इशान दत्त मास्टर शेफ रणवीर बरार व संजीव कपूर ने काम किया है। इनके साथ- साथ कई और जाने माने चेहरे भी इसमें देखने को मिलेंगे।

गाने के बीच में हैं हिप- हाॅप

बता दें की गाने को विनोद नायर ने लिखा है और इसके कम्पोजीशन का काम हरीहरण, उनके बेटे अक्षय हरीहरण और इमैनुएल बर्लिन ने किया है। हरीहरण ने नेतृत्व में बैंड मेंबर्स खुद को सर्वालिस्ट्स कहते हैं। हरीहरण ने कहा, 'मैं एक गाना बनाना चाहता हूं जो लोगों को हिम्मत और हौसला देगा। इस गाने को सुन कर वो ज्वाॅय और खुशी से भर जाएंगे। फिर तेरा टाइम आएगा के माध्यम से हर भारतीय को मैं ट्रिब्यूट देना चाहता हूं जिस तरह से वो अपने लेवल पर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। लोगों को इनकरेज करने के लिए इसे बनाया गया है ताकि वो हिम्मत न हारें। ये गाना याद दिलाता रहेगा कि फिर से हमारा टाइम आएगा।' मालूम हो कि गाने के बीच में एक छोटा सा हिप- हाॅप भी है।

काॅमेडियन कपिल शर्मा भी हैं गाने का हिस्सा

रुपकुमार राठौड़ ने कहा, 'इस म्युजिक वीडियो का निर्देशन रनजीव कपूर, करण हरीहरण और विनोद जी नायर ने किया है। लाॅकडाउन कोई बड़ी परेशानी नहीं है। ये नई स्किल्स को ढूंढ़ने की एक अपाॅर्च्युनिटी है और जिंदगी ने उन्हें जो कुछ भी दिया है उसे एक्सेप्ट करें। चल ढूंढ़ ले नए साज को, नई चीख दे अल्फाज को। हम इस गाने की भाषा से इंडिया के यूथ तक पहुंचना चाहते हैं। ये दौर भी गुजर जाएगा... फिर तेरा टाइम आएगा।' बता दें कि काॅमेडियन कपिल शर्मा भी इस वीडियो का हिस्सा हैं और उन्होंने कहा है,'ये नैशनल साॅन्ग नहीं है। ये लोकगीत है और हम इसके जरिए लोगों के चेहरों पर हंसी लाना चाहते हैं।' ये साॅन्ग मंगलवार को सावन, अमेजन, एप्पल म्युजिक, गाना जैसे प्लेफार्म्स पर रिलीज हो रहा है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk