1. Phillip Hughes - 2014
साल 2014 में फिल ह्यूज साउथ वेल्स के 22 वर्षीय गेंदबाज सीन एबोट की एक बाउंसर गेंद से चोटिल होकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस समय वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर घरेलू शैफील्ड शील्ड ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे। वह 63 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे कि एबॉट की एक बाउंसर गेंद से चोटिल होकर वह मैदान पर ही गिर गए। करीब 40 मिनट तक मैदान में ही उनका इलाज किया गया, लेकिन हालत नहीं में कोई सुधार हाने पर एयर एंबुलेंस से उन्हें सेंट विंसेंट अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।
2. Darryn Randall - 2013
अफ्रीका का ये खिलाड़ी अपने घरेलू मैच में एक पुल शॉट खेल रहा था कि बॉल चूक कर उनके सीने पर लगी। उनको अस्पताल के लिए ले जाया गया, मगर ये खिलाड़ी भी अस्पताल जाते हुए रास्ते में ही दुनिया से चले गए।
3. zulfiqar bhatti - 2013
घरेलू मैदान पर खेलते हुए पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को छाती पर एक बाउंसर लगा, जिसके बाद वे वहीं बेहोश हो गए। उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां वे मैच को बीच में छोड़ कर ही ज़िंदगी से हार गए।
4. Richard Beaumont - 2012
इंग्लैंड के इस फास्ट बॉलर को मैदान पर ही खेलते हुये हार्ट अटैक हुआ और वह वहीं गिर गए। उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
5. Wasim Raja - 2006
पाकिस्तान का यह खिलाड़ी भी एक सीरीज के दौरान होटल के कमरे में मृत पाया गया था।
6. Raman Lamba - 1998
रमन लांबा प्वाइंट पर फिल्डिंग कर रहे थे कि बैट्स मैन ने जैसे ही शॉट खेला बॉल सीधा रमन के सर पर लगी, जिसके बाद वह बेहोश हो गए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां रमन लांबा हमेशा के लिए मैदन और दुनिया छोड़ गए। मगर उसके बाद से प्वाइंट पर हेलमेट लगाने के लिए अनुमति मिल गई।
7. Ian Folley - 1993
इस इंग्लिश क्रिकेट खिलाड़ी की भी घरेलू मैच खेलते ही मौत हो गई थी।
8. Wilf Slack - 1989
इंग्लैंड का यह खिलाड़ी 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गया। स्लैक की मौत भी मैदान पर ही हुई थी।
9. Abdul Aziz - 1959
17 साल का ये पाकिस्तानी खिलाड़ी पाकिस्तानी ट्रॉफी “क़ायदे आज़म” का फाइनल खेल रहा था कि एक बॉल इनके सीने पर आकर लगी और वह बॉल इनकी आखिरी बॉल साबित हुई। बॉल लगने के बाद ये वहीं गिर गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
10. Andy Ducat - 1942
इंग्लैंड के एंडी एक क्रिकेटर और फुटबॉलर थे। इस खिलाड़ी को अपने घरेलू मैदान लॉर्ड्स पर अचानक खेलते हुए हार्ट अटैक आ गया था। इससे पहले की कोई कुछ कर पाता इन्होनें दम तोड़ दिया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk