मनिला (एएफपी)। फिलीपींस में जबरदस्त भूकंप के झटकों के बाद शनिवार को आये भयंकर तूफान से अब तक 68 लोगों की जान चली गई है। सिविल डिफेन्स के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकारियों ने कहा कि 57 लोगों की मौत मनीला के दक्षिण-पूर्व में स्थित बिकोल क्षेत्र (पहाड़ी इलाका) में हुई है, जबकि 11 लोग समर के केंद्रीय द्वीप में मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोगों की मौत भूस्खलन और बाढ़ में डूबने के कारण हुई है। बिकोल नागरिक रक्षा निदेशक क्लाउडियो यूकोट ने कहा, 'मरने वालों की संख्या अभी बढ़ेगी क्योंकि कई क्षेत्रों को अभी तक हमने साफ नहीं किया है।'
तूफान में नहीं थीं तेज हवाएं
फिलीपींस में आये इस तूफान का नाम 'उस्मान' बताया जा रहा है। शनिवार को आये इस तूफान में ज्यादा तेज हवाएं नहीं थीं, जिसके चलते भारी बारिश हुई और बाद में बाढ़ आ गया। बाढ़ के बाद कुछ इलाकों में भूस्खलन भी हुआ। युकोट ने बताया कि कई इलाकों में अभी भी भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों को बचाने में दिक्कत आ रही है। नागरिक सुरक्षा कार्यालय का कहना है कि तूफान के कारण कम से कम 17 लोग लापता हैं और 40,000 से अधिक लोग बेघर हो हुए हैं। बता दें कि फिलीपींस में हर साल औसतन 20 तूफान आते हैं, जिससे सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है और लाखों लोग गरीबी के करीब पहुंच जाते हैं।
International News inextlive from World News Desk