मोदी करेंगे शुरूआत
एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, यूएएन सदस्य पोर्टल की शुरूआत 16 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किये जाने की संभावना है. आपको बता दें कि यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) सदस्यों के पोर्टल से EPFO नियोक्ताओं पर निगाह रख सकेगा कि वे भविष्य निधि (पीएफ) अंशदान कर रहे हैं या नहीं.
अब मिलेगा आराम
ईपीएफओ से जुड़े अधिकारी के मुताबिक इस योजना के पहले चरण को पूरा कर लिया गया है. यूएएन मिलने के बाद कर्मचारी को अपनी नौकरी बदलने के साथ ही पीएफ को ट्रांसफर या फिर निकलवाने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी. इतना ही नहीं इस योजना के लागू होने के बाद रिटायरमेंट फंड, पीएफ निकासी को लेकर कागजों पर होने वाला काम भी लगभग खत्म हो जाएगा.
काम में तेजी बरकरार
जानकारी के मुताबिक ईपीएफओ में फिलहाल पंजीकृत करीब 4.18 करोड़ ग्राहक हैं, जो देश भर के करीब 4.3 लाख ऑफिस में काम करते हैं. अभी तक संगठन करीब 2.04 करोड़ ग्राहकों की बैंक डिटेल, 92.94 लाख ग्राहकों की पैन डिटेल और 35.4 लाख ग्राहकों के आधार कार्ड की जानकारी हासिल कर चुका है. अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के चलते ईपीएफओ अपने ग्राहकों का कम से एक अकाउंट नंबर जरूर चाहिए. गौरतलब है कि इससे पहले ईपीएफओ ने देश के सभी ऑफिसों को अपने कर्मचारियों की बैंक डिटेल, अकाउंट नंबर और बैंक का आइएफसी नंबर देने का निर्देश दिया था.
Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk