काफी राहत मिली
जानकारी के मुताबिक एक बार फिर सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल वाहन चालकों पर मेहरबान हो गई। जिससे त्योहारी सीजन पर उन्हें काफी राहत मिली है। पेट्रोल के दाम में शनिवार को 50 पैसे प्रति लीटर कम हो गए है। प्रमुख सार्वजनिक तेल कंपनी इंडियल ऑयल कारपोरेशन के अनुसार डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये पेट्रोल की घटी हुई कीमतें शनिवार रात 12 बजे से लागू हो गई हैं। वहीं इस संबंध में इंडियन ऑयल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर दामों में फेरबदल हुआ है। जिसमें तेल की कीमतों व रुपया-अमेरिकी डॉलर विनियम दर को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल के दाम में यह कटौती की गई है।
1 सितंबर के बाद से
वहीं अब इन बदलावों से देश की राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल 61.20 रुपये प्रति लीटर की जगह 60.70 रुपये प्रति लीटर बिकने लगेगा। गौरतलब है कि पेट्रोल के दामों 1 सितंबर के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ था। उस समय पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती हुई थी। जब कि इसकी बाद से डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा तेल कंपनियां हर महीने पहली व 16वीं तारीख को पेट्रोल डीजल के दाम में संशोधन करतीं हैं। जिनमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी बड़ी ऑयल कंपनियां शामिल हैं।inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk