नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, पेट्रोल का रेट 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है। वहीं डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल सोमवार को महंगा होकर 99.86 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। वहीं डीजल पहले की तरह 89.36 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।
कोलकाता में भी 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल
कोलकाता मेंं पेट्रोल के रेट बढ़ कर 99.84 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। देश के कई महानगरों में पेट्रोल के भाव पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुके हैं। लोकल टैक्स, वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) तथा माल भाड़ा की दरों में भिन्नता की वजह से हर राज्य में पेट्रोल, डीजल तथा रसोई गैस जैसे पेट्रोलियम पदार्थों के रेट अलग-अलग हैं।

Business News inextlive from Business News Desk