नई दिल्ली (पीटीआई)। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल के रेट 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। साथ ही कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल के भाव 89.53 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।
कोलकाता में भी 100 रुपये पार पहुंचा पेट्रोल
देश की राजधानी नई दिल्ली से पहले अन्य कई महानगरों में पेट्रोल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर पार कर चुके थे। 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा कीमत के पेट्रोल बिकने वाले महानगरों में मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू तथा पुणे शामिल हैं। कोलकाता में भी बुधवार को पेट्रोल के भाव 100.23 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।
Business News inextlive from Business News Desk