नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल का रेट बढ़ कर 102.14 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का रेट 108.19 रुपये पहुंच गया है। वहीं दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव बढ़ोतरी के बाद 90.47 रुपये के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया है। मुंबई में डीजल 98.16 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन वर्ष में सबसे महंगा कच्चा तेल
अलग-अलग टैक्स दरों की वजह से हर राज्य में पेट्रोल तथा डीजल के रेट में भिन्नता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से देश में पेट्रोल तथा डीजल के रेट वृद्धि की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल तीन वर्ष में सबसे ज्यादा है। कच्चे तेल के उत्पादन में कमी के कारण एनर्जी कंपनियों को अपने भंडार से तेल निकालना पड़ा जिससे कीमत बढ़ी।
नौ दिनों में सात बार बढ़ा डीजल का रेट, कुछ शहरों में 100 पार
पिछले कुछ दिनों में भारत में कच्चा तेल का आयात औसतन 78 डाॅलर प्रति बैरल की कीमत पर किया गया। इस सप्ताह चौथी बार पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। चौथी बार बढ़ोतरी के बाद देश के बड़े शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। डीजल का रेट पिछले नौ दिनों में सातवीं बार बढ़ाया गया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गया है।
Business News inextlive from Business News Desk