नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 81.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। देश भर में पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्लोबल मार्केट में पिछले दो सप्ताह के दौरान कच्चे तेल की कीमतें बढ़ कर 67 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए, जो अब फिसल कर 63 डाॅलर प्रति बैरल रह गए।
अगले दो महनों में सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल
ऐसे संकेत मिले हैं कि तेल उत्पादक अगले महीने से कच्चे तेल के उत्पादन की कटौती में ढील दे सकते हैं। कोराेना वायरस संक्रमण महामारी जारी रहने और कीमतों में वृद्धि की वजह से कुछ बाजारों में कच्चे तेल की डिमांड में कमी आई है। उम्मीद है कि आने वाले एक-दो महीनों के दौरान पेट्रोल कीमतों में ग्राहकों को राहत मिल सकती है। तेल कीमतों में बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप कुछ वस्तुओं और सेवाएं महंगी हो गई हैं।
बढ़ोतरी के बाद कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपये पार
9 फरवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तब से 14 बार बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 4.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 4.34 रुपये प्रति लीटर तक महंगे हो चुक हैं। पिछले सप्ताह पेट्रो मूल्यों में बढ़ोतरी की वजह से कुछ शहरों में एक लीटर पेट्रोल के रेट 100 रुपये पार हो गए।
Business News inextlive from Business News Desk