नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मंगलवार को पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया। नई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब तक सबसे महंगा 102.64 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का रेट 108.67 रुपये पहुंच गया। दिल्ली में डीजल का रेट 91.07 रुपये प्रति लीटर के रिकाॅर्ड स्तर पर तथा मुंबई में 98.80 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया।
पांच राज्यों के कुछ शहरों में डीजल 100 रुपये पार
स्थानीय टैक्स की दरें हर प्रदेश में अलग-अलग होने की वजह से विभिन्न राज्यों में पेट्रोल तथा डीजल के रेट उपर-नीचे है। एक सप्ताह में छठी बढ़ोतरी के बाद देश के तकरीबन हर बड़े शहर में पेट्रोल का रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। इसी तरह पिछले दो सप्ताह में नौवीं बार बढ़ोतरी के बार डीजल का रेट मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के कुछ शहरों में 100 रुपये प्रति लीर के पार पहुंच गया है।

Business News inextlive from Business News Desk