नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 109.69 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। नई वृद्धि के साथ दिल्ली में डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बढ़ोतरी के बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए 115.50 रुपये तथा एक लीटर डीजल के लिए 106.62 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।

तेल उत्पादक राष्ट्रों से हो रही बातचीत

कोलकाता में पेट्रोल का रेट 110.35 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का भाव 101.56 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.35 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं दक्षिण भारत के इस मेट्रो सिटी में डीजल का रेट 102.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इस बीच खबर है कि केंद्र सरकार कच्चे तेल के उत्पादक राष्ट्रों से बातचीत कर रही है। हालांकि इससे तत्काल किसी राहत की उम्मीद नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रही तेल कीमतें

पेट्रोलियम तथा नेचुरल गैस मंत्रालय के एक सूत्र ने एएनआई से बताया कि पेट्रोल उत्पादों की बढ़ती कीमतों से सरकार चिंतित है। सरकार कच्चे तेल का उत्पादन करने वाले देशों से मांग तथा आपूर्ति को लेकर बातचीत कर रही है। सऊदी अरब, कुवैत, यूएई, रूस तथा अन्य तेल उत्पादक देशों के समक्ष भारत ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रही तेल कीमतों को लेकर चिंता व्यक्त की है।

Business News inextlive from Business News Desk