नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पेट्रोल की खुदरा कीमत में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं डीजल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। महीने 10वीं बार कीमतों में बढ़ोतरी करने से देश भर में पेट्रोल-डीजल अब तक सबसे महंगा हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल के भाव 92.85 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के रेट उछल कर 83.51 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र के कुछ शहरों में पहले ही पेट्रोल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुके हैं।
पेट्रोल पर सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में
ताजा बढ़ोतरी से मुंबई में भी पेट्रोल के भाव 100 रुपये प्रति लीटर के नजदीक पहुंच गए हैं। मुंबई में अब पेट्रोल 99.14 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के भाव 90.71 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। वैट तथा ढुलाई जैसे लोकल टैक्स में भिन्नता होने के कारण वाहन ईंधन की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग हैं। देश में राजस्थान में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) वसूला जाता है। इसके बाद मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र में पेट्रोल पर वैट सबसे ज्यादा लिया जाता है।
4 मई से 10 बार बढ़ीं ईंधन कीमतें
15 मार्च के बाद पहली बार कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड की कीमत बढ़ कर 70 डाॅलर प्रति बैरल के पार चला गया है। यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी कर दी गई है। 4 मई से यह 10वीं बार वाहन ईंधन में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 18 दिनों तक पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों की विधानसभा चुनावों को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी रोक रखी थी।
10 बार में पेट्रोल 2.46 रुपये महंगा
देश में सबसे महंगा पेट्रोल तथा डीजल राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में मिल रहा है। ताजा बढ़ोतरी के बाद इस जिले में पेट्रोल 103.80 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि एक लीटर डीजल के लिए 96.30 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। इस महीने 10 बार ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 10 बार की बढ़ोतरी में पेट्रोल 2.46 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 2.78 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।
Business News inextlive from Business News Desk