नई दिल्ली (पीटीआई)। सरकार स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल 33 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया। इसके साथ ही दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.19 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 96.62 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया। दिल्ली में डीजल के भाव 80.60 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में एक लीटर डीजल का रेट 87.62 रुपये पहुंच गया।
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में तेजी
पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव में बढ़ोतरी की वजह अंतिरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से आ रही है। भारत को अपनी जरूरतों के लिए 85 प्रतिशत कच्चा तेल आयात करना पड़ता है। बृहस्पतिवार को ब्रेंट क्रूड के भाव 65 डाॅलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया था। 40 प्रतिशत कच्चा तेल का उत्पादन घटा देने की वजह से अमेरिकी इनर्जी संकट खड़ा हो गया है।
Business News inextlive from Business News Desk